रंगदारी नहीं दी, तो पॉल्ट्री फार्म में लगायी आगइगुनी गांव में पॉल्ट्री फार्म में रखे गये 1020 मुरगे जले रंगदारी में अपराधियों ने मांगे गये थे पैसे व मुरगेपीड़ित के आवेदन पर सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, परैयाइगुनी गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने ग्रामीण सुरेंद्र यादव के पॉल्ट्री फार्म में आग लगा दी. आग से करीब एक हजार मुरगे जल गये. पीड़ित के अनुसार, करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में पीड़ित ने सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 11 बजे इगुनी गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म में आकर उसे मालिक सुरेंद्र यादव से अपराधियों ने रंगदारी में पैसे व मुरगा की मांग की. सुरेंद्र यादव के मना करने पर असामाजिक तत्वों ने आठ राउंड हवाई फायरिंग की और पॉल्ट्री फार्म में आग लगा दी. आग से पॉल्ट्री फार्म में रखे गये 1020 मुरगे जल गये. पीड़ित सुरेंद्र कुमार के अनुसार, आग से करीब लगभग एक लाख 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने गुड्डू सिंह, भूषण सिंह, लोकेश कुमार, राजकिशोर सिंह, कुंदन कुमार, कुणाल सिंह व राजू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.मनरेगा की योजनाओं को जल्द पूरा करें : डीडीसीडीडीसी ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षणभूमि विवाद के मामलों काे जल्द से जल्द निबटारे का दिया निर्देश प्रतिनिधि, परैयाउप विकास आयुक्त (डीडीसी) संजीव कुमार ने बुधवार को परैया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय की उपस्थिति पंजी, कैशबुक व योजनाओं की फाइलों की जांच की. उन्होंने मनरेगा की लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया. डीडीसी ने डीजल अनुदान की लेखा पंजी का निरीक्षण कर बीडीओ अजय प्रकाश राय से इसकी पूरी जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि आठ लाख रुपये का भुगतान किसानों के खाते में किया जा चुका है. बचे हुए किसानों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी को भेज दी गयी है, जिसमें डीजल अनुदान के रूप में 11 लाख 34 हजार राशि उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.इसके बाद डीडीसी अंचल कार्यालय गये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीओ अमलेंद्र शर्मा को भूमि विवाद के मामले काे जल्द से जल्द निबटारे का निर्देश दिया. डीडीसी ने अंचल कार्यालय में भी उपस्थिति पंजी, कैश बुक व लंबित योजनाओं की फाइलों की जांच की गयी. इस दौरान डीडीसी ने बीडीओ व सीओ को प्रखंड मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त डीडीसी ने परैया-गया सड़क में लोअर मोरहर नदी पर बन रहे पुल, डाकबंगला भवन व परैया थाने का भी निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान परैया संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व सदस्यों ने डीडीसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें परैया सड़क को जल्द पूरा कराने, डीजल अनुदान वितरण में अनियमितता व धान क्रय में हो रही देरी से किसानों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया.
BREAKING NEWS
रंगदारी नहीं दी, तो पॉल्ट्री फार्म में लगायी आग
रंगदारी नहीं दी, तो पॉल्ट्री फार्म में लगायी आगइगुनी गांव में पॉल्ट्री फार्म में रखे गये 1020 मुरगे जले रंगदारी में अपराधियों ने मांगे गये थे पैसे व मुरगेपीड़ित के आवेदन पर सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, परैयाइगुनी गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने ग्रामीण सुरेंद्र यादव के पॉल्ट्री फार्म में आग लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement