17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुआ के भुरहा में जुटने लगे पर्यटक

गुरुआ के भुरहा में जुटने लगे पर्यटकफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआदुब्बा पंचायत के भुरहा में थाईलैंड की तरफ से भगवान बुद्ध की मूर्ति लगायी गयी. भुरहा में सैकड़ों छोटी-छोटी भगवान बुद्ध की मूर्तियां विराजमान हैं. नये साल को लेकर लोगों का भुरहा आना-जाना शुरू हो गया है. भगवान की नयी मूर्ति लगने से बौद्धिस्टों की संख्या ज्यादा है. […]

गुरुआ के भुरहा में जुटने लगे पर्यटकफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआदुब्बा पंचायत के भुरहा में थाईलैंड की तरफ से भगवान बुद्ध की मूर्ति लगायी गयी. भुरहा में सैकड़ों छोटी-छोटी भगवान बुद्ध की मूर्तियां विराजमान हैं. नये साल को लेकर लोगों का भुरहा आना-जाना शुरू हो गया है. भगवान की नयी मूर्ति लगने से बौद्धिस्टों की संख्या ज्यादा है. उल्लेखनीय है कि भुरहा में सूर्य मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, बजरंग मंदिर व गणिनाथ मंदिर के अलावा अन्य देवी-देवताओं के भी मंदिर हैं. यहां दो कुंड हैं, जहां स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. भूरहा महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजदेव प्रसाद, निरंजन कुमार व सूर्यदेव प्रसाद आदि ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर बौद्धिस्टों के अलावा अन्य लोग भी आते हैं. लापरवाह राजस्व कर्मचारी के वेतन पर रोकगुरुआ. अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार गुप्त के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. उनके खिलाफ कामकाज में लापरवाही बरतने का आरोप है. अंचलाधिकारी रेमिश केरकेटा ने बताया कि लगान कम वसूली को लेकर वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है.आरटीपीएस के कर्मचारियों का छह माह से वेतन बंदगुरुआ. आरटीपीएस के कर्मचारियों को छह माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. कर्मचारियों ने बताया कि आरटीपीएस सहायक प्रवीण कुमार, कार्यालय सहायक सुजीत कुमार व कमलेश यादव आदि को छह माह से वेतन नहीं मिला है.सीओ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल गुरुआ. प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को अंचलाधिकारी रेमिश केरकेटा ने महादलितों के बीच कंबल बांटे. सीआइ दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों की तेतरिया देवी, धनमतिया देवी, वासुदेव रविदास, रामस्वरूप रविदास व सकिला देवी आदि में कंबल बांटे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें