17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिम से ही कौम का विकास संभव : मंत्री

तालिम से ही कौम का विकास संभव : मंत्री संवाददाता, गयाराज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि शराब व मुकदमेबाजी सेहत व समाज के लिए खतरनाक है. मुसलिम समाज को शराब व मुकदमेबाजी से बचने व तालिम हासिल करने पर विशेष जोर देने की जरूरत है. तालिम हासिल किये बगैर कौम […]

तालिम से ही कौम का विकास संभव : मंत्री संवाददाता, गयाराज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि शराब व मुकदमेबाजी सेहत व समाज के लिए खतरनाक है. मुसलिम समाज को शराब व मुकदमेबाजी से बचने व तालिम हासिल करने पर विशेष जोर देने की जरूरत है. तालिम हासिल किये बगैर कौम का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि तालिम की कमी के कारण ही सभी क्षेत्रों में मुसलिम कौम पीछे है. दलित वर्ग से भी बदतर स्थिति है. इसकी पुष्टि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी की जा चुकी है. वह रेलवे मैदान में बुधवार को आयोजित एक्सपर्ट ब्रेन प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव सह इसलामिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि आज मुसलिम कौम के लोग ललचाई निगाहों से हाथ पसारे नजर आते हैं. जरूरत है तालिम हासिल कर डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक व कलाकार पैदा कर देनेवाली कौम बने. उन्होंने कहा कि सूबे के अन्य जिलों की अपेक्षा गया शहर व जिले के बेहतर आबादी है. कमोबेस स्थिति भी बेहतर है. कई मुहल्ले साफ-सुथरे देखने को मिल जाते हैं, लेकिन तालिम के क्षेत्र में अभी भी काफी पीछे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी सकूलों की स्थिति ठीक नहीं है. शिक्षक कुरसी पर सोने में और बच्चे गुल्ली-डंडे खेलने में मशगूल देखे जाते हैं. यही कारण है कि बेहतर तालिम के लिए लोग निजी स्कूलों का रूख कर रहे हैं. जाहे जैसे भी हो नर्सरी से ही बच्चों के तालिम पर ध्यान दें. हर घर की महिला या पुरुष बच्चों के तालिम का फिक्र जरूर करें. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नन्हें बच्चों ने शिरकत की. इस मौके पर स्कूल के निदेशक अरशाद आलम व आरअंजुम के अलावा बड़ी संख्या में मुसलिम कौम के लोग व स्कूली बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें