10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलिहान में आग से लाखों का धान राख

खलिहान में अाग से लाखों का धान राखफोटो 1 – गेंजना गांव में खलिहान में लगी आग से जले धान के बोझे.प्रतिनिधि, इमामगंजगेंजना गांव में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक खलिहान में आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये का धान जल कर राख हो गया. पीड़ित सत्या सिंह ने बताया कि मंगलवार की […]

खलिहान में अाग से लाखों का धान राखफोटो 1 – गेंजना गांव में खलिहान में लगी आग से जले धान के बोझे.प्रतिनिधि, इमामगंजगेंजना गांव में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक खलिहान में आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये का धान जल कर राख हो गया. पीड़ित सत्या सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम खलिहान में काम खत्म होने के बाद वह रानीगंज स्थित आवास पर लौट गये. रात लगभग नौ बजे गेंजना गांव के लोगों ने फोन कर बताया कि उनके खलिहान में धान का बोझाें में आग लगी हुई है. रात समय में ही परिजनों को लेकर वह गेंजना गांव स्थित खलिहान पहुंचे, लेकिन तब तक करीब पांच हजार धान के बोझे जल कर राख हो गये थे. असामाजिक तत्वों ने धान के बोझे में आग लगाने के बाद खलिहान में रखे गये लगभग दस से 15 क्विटंल धान, खटिया व पटरा में भी आग लगा दी. अाग से लगभग 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. किसान ने इमामगंज थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है.बच्चों की प्रतिभा को पहचानें शिक्षक : बीडीओप्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण फोटो-दीप जला कर वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते पदाधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना हुनर दिखातीं छात्राएं. प्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नंदकिशोर, बीइओ शंभुशरण प्रसाद, प्रखंड प्रमुख फसीह अहमद, विद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद व रामाश्रय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपनी मेधा दिखाने का मौका मिलता है. यह मेधा आगे चल कर बच्चों को बुलंदियों पर ले जाता है. कई दार्शनिकों ने कहा है कि सभी बच्चों में प्रतिभा होती है, जरूरत है उसे सही वक्त पर उसे पहचान कर तराशने की. यह काम शिक्षक ही कर सकते हैं. वहीं, अभिभावकों का भी कर्तव्य बनता है कि बच्चों की प्रतिभा को बुलंदी पर पहुंचाने में योगदान दें, ताकि उनके बच्चे खेल, पढ़ाई, कला, प्रशासनिक व देशसेवा सहित अन्य क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर देश–दुनिया में नाम कमाते हुए इमामगंज प्रखंड का नाम रोशन करें. इससे पहले प्रखंड प्रमुख फसीह अहमद ने अपने संबोधन में विद्यालय में भवन निर्माण कराने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इस स्कूल की समस्याओं को वरीय पदाधिकारियों के पास जरूर रखेंगे. बीइओ शंभु शरण प्रसाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार इस वर्ष विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र–छात्राओं का विकास शिक्षकों पर निर्भर करता है. इसलिए शिक्षक अपने कर्तव्य व अधिकार समझते हुए बच्चों में अच्छे संस्कार डालें. समारोह को परमेश्वर प्रसाद, रामाश्रय शर्मा, पंकज वर्मा, प्रह्लाद प्रसाद व बृजमोहन प्रसाद सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में हाइस्कूल की छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य, नाटक, गणित दौड़, सुई-धागा दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ व भाषण प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाये. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद अभिभावकों ने भी उठाया. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश पासवान, शिक्षक लोकेश पांडेय, योगेंद्र मांझी, बसंत कुमार बसंत, श्वेता गुप्ता, मीना कुमारी व कृष्णा पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें