किताबों के अलावा समाज को जानना भी जरूरी: प्राचार्यफोटो: कार्यक्रम का व विद्यार्थियों का. 12,13,14,41,42,43,44 व 45 तक.एनएसएस के वार्षिक शिविर के समापन समारोह में बोले गया कॉलेज के प्राचार्यसंवाददाता, गयाराष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विद्यार्थियों के लिए सामाजिकता की कुंजी है. किताबी ज्ञान के बाद विद्यार्थियों के लिए समाज की जानकारी जरूरी है. एनएसएस के तहत विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जा रही है. उक्त बातें गया कॉलेज में एनएसएस के वार्षिक विशेष शिविर के समापन में प्राचार्य डॉ एमएस इस्लाम ने कही. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक शिविर में बच्चों में तालमेल, भाईचारा व सामाजिक विकास के लिए शिक्षा के जरूरत का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की गयी. छात्रों ने स्लम एरिया में जाकर वहां के बच्चों को शिक्षा से जाेड़ने का प्रयास किया. एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ जावेद अशरफ ने कहा कि इस कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं ने आपसी भाईचारे की एक मिसाल पेश की है. इस मौके पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित छात्र धर्मेंद्र कुमार को प्राचार्य ने सम्मानित किया. उन्होंने घोषणा की कि 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कुमार व एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अशरफ को कॉलेज द्वारा सम्मानित किया जायेगा. शिविर में शामिल पांच सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक मनीषा कुमारी, अमर कुमार, हर्षिता आर्या, सूरज राउत व श्रुति त्रिपाठी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. समापन कार्यक्रम के दौरान छठ पर्व की झांकी, नुक्कड़ नाटक, आत्म सुरक्षा का अभिनय, कजरी व भांगड़ा की प्रस्तुति स्वयंसेवकों द्वारा दी गयी. कैंप में बहुत कुछ सीखने को मिला साप्ताहिक कैंप के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला. कैंप में सेल्फ डिफेंस की बेहतरीन जानकारी दी गयी. इसके अलावा जन-जन तक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के महत्व को बताया गया प्रियंका झाआपात समय में लड़कियों को आत्म सुरक्षा के लिए शिविर में कई टिप्स दिये गये. समाज सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी को प्रेरित किया गया मीनू कुमारीविद्यार्थी सामाजिक दायित्वों से अलग-थलग होते जा रहे थे, जबकि सामाजिक विकास में विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण होता है. विद्यार्थियों में सामाजिक जुड़ाव बनाये रखने के लिए एनएसएस कड़ी का काम करता है धर्मेंद्र कुमारशिक्षा से वंचित लोगों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार के लिए कैंप के दौरान बेहतर प्रयास किया गया. इसके तहत कई जगहों पर जाकर देखा कि आज भी समाज में ऐसे कई वर्ग हैं, जो शिक्षा से पूरी तौर से वंचित हैं. मनीषा कुमारीकिताबी जानकारी के अलावा हमारे जीवन में सामाजिकता की जानकारी भी जरूरत होती है. आपदा के समय हमारी समाज के प्रति क्या जिम्मेवारी होगी, इसकी जानकारी शिविर में विशेष तौर पर दी गयी मो आबिद
BREAKING NEWS
किताबों के अलावा समाज को जानना भी जरूरी: प्राचार्य
किताबों के अलावा समाज को जानना भी जरूरी: प्राचार्यफोटो: कार्यक्रम का व विद्यार्थियों का. 12,13,14,41,42,43,44 व 45 तक.एनएसएस के वार्षिक शिविर के समापन समारोह में बोले गया कॉलेज के प्राचार्यसंवाददाता, गयाराष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विद्यार्थियों के लिए सामाजिकता की कुंजी है. किताबी ज्ञान के बाद विद्यार्थियों के लिए समाज की जानकारी जरूरी है. एनएसएस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement