इमामगंज-डुमरिया की हर परेशानी दूर होगी : मांझीफोटो-इमामगंज विधानसभा के डुमरिया प्रखंड अंर्तगत छकरबंधा में नागरिक अभिनंदन के दौरान बीच कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जीतन राम मांझीछकरबंधा में नागरिक अभिनंदन में पहुंचे पूर्व सीएमप्रतिनिधि,डुमरियाइमामगंज-डुमरिया की हर समस्या दूर होगी. इस क्षेत्र में मैं मजदूर की तरह काम करूंगा. यहां की जनता मुझे मजदूरी जरूर देगी. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को छकरबंधा में नागरिक अभिनंदन में कही. श्री मांझी ने पुराने साल की विदाई व नये साल के आगमन पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि छकरबंधा का नाम पहले नक्सली घटनाओं के लिए आता था. लेकिन, अब यहां आकर पता चला है कि यह किसी पर्यटक स्स्थल से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने मुझे जीत दिलाकर सिर पर ताज दिया है. श्री मांझी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह छकरबंधा में शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई, सड़क व बिजली की समस्या से निजात दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचायी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान करीब 400 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख राजमोहन पासवान,सुदेश पासवान,भागवत यादव व पूर्व विधान पाषर्द अनुज कुमार सिंह आदि मौजूद थे. मूलभूत सुविधाओं से हुए अवगत पूर्व मुख्यमंत्रीश्री मांझी ने वर्ष 2012 में कथित नक्सली के तौर पर मागे गये केंदुबाटांड के फूलचन मांझी व अवधेश मांझी की विधवा से मुलाकात की व उनका हाल जाना. इन दोनों को भरोसा दिलवाया कि इस घटना कि उच्यस्तरीय जांच होगी व मुआवजा दिलवाया जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2012 के अप्रैल–मई में छकरबंधा पंचायत के बलथरवा के जंगल में अर्द्व सैंनिक बल व नक्सली के बीच मुठभेड हुई थी, जिसमें पुलिस की गोली से दोनों की हो गयी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर दावा किया था कि दोनों नक्सली हैं, जबकि इनके परिजनों ने इन्हें ग्रामीण बताया था.
BREAKING NEWS
इमामगंज-डुमरिया की हर परेशानी दूर होगी : मांझी
इमामगंज-डुमरिया की हर परेशानी दूर होगी : मांझीफोटो-इमामगंज विधानसभा के डुमरिया प्रखंड अंर्तगत छकरबंधा में नागरिक अभिनंदन के दौरान बीच कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जीतन राम मांझीछकरबंधा में नागरिक अभिनंदन में पहुंचे पूर्व सीएमप्रतिनिधि,डुमरियाइमामगंज-डुमरिया की हर समस्या दूर होगी. इस क्षेत्र में मैं मजदूर की तरह काम करूंगा. यहां की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement