पार्षदों का आरोप, करोड़ों रुपये पर कुंडली मारे हैं अफसरजिले में नहीं हो रहा कोई कामजिला पार्षदों ने अध्यक्ष के साथ की बैठक, सांसद भी रहे मौजूद फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गया13वें वित्त आयाेग का वर्ष 2012-13 से लेकर अब तक जिले में आये 12 कराेड़ रुपये पर कुंडली मार कर बैठे अफसरों पर गुस्याये जिला पार्षदाें ने साेमवार काे जिला पर्षद अध्यक्ष सुधा देवी के आवास पर उनकी अध्यक्षता में बैठक की. इसमें सांसद हरि मांझी भी उपस्थित हुए. पार्षदाें का कहना था कि जब से जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक डीडीसी संजीव कुमार हुए हैं, काेई काम नहीं हाे पा रहा है. गया जिले में सिर्फ जिला पार्षदाें की याेजना में जीपीएस (ग्लाेबल पॉजिशनिंग सिस्टम) लागू कर दिया गया है. इस सिस्टम में अभियंता पहले याेजना स्थल पर अक्षांश-देशांतर व उनकी भाैगाेलिक स्थिति की जांच कर देंगे, तब याेजना पास हाेगी. चतुर्थ वित्त, बीआरजीएफ, 13वीं वित्त याेजना की दूसरी किस्त का पैसा देने में बीडीआे व प्राेगाम अफसर की जांच रिपाेर्ट काे अनिवार्य कर दिया गया है. बीडीआे व पीआे जांच रिपाेर्ट ही नहीं भेज रहे हैं. इस कारण उन्हें दूसरी किस्त का पैसा नहीं मिल रहा है. इससे सभी काम बाधित है. डीडीसी ने इस बारे में बीडीआे व पीआे काे पत्र भी भेजा है, पर अब तक उसका अनुपालन नहीं हाे पाया है. बैठक में जिला पार्षदाें ने उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के नेतृत्व निर्णय लिया कि प्रशासनिक पेच में फंसी याेजनाआें का कामकाज एक सप्ताह के अंदर शुरू नहीं कराया गया व दूसरी किस्त का पैसा नहीं रिलीज किया गया, ताे वे आंदाेलन पर उतारू हाेंगे. बैठक के बाद जिला पार्षदाें का शिष्टमंडल अध्यक्ष सुधा देवी व उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के नेतृत्व में डीडीसी संजीव कुमार से मिला.डीडीसी ने उनकी बातें सुनीं व स्थिति की नजाकत काे देखते हुए स्पष्ट ताैर पर डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर काे आदेश दिया कि मंगलवार काे ही सभी याेजनाआें की पहली किस्त दे दी जाये. साथ ही, दूसरी किस्त, जिनका नहीं मिल पाया है, उनकी सूची बना कर डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर काे दी जाये. उन्हाेंने आश्वस्त किया कि दाे-तीन दिनाें के अंदर ही जांच करा कर दूसरी किस्त का पैसा आवंटित करा दिया जायेगा. पार्षदाें ने आशा व्यक्त कि उनका काम जल्द निबटा दिया जायेगा.
पार्षदों का आरोप, करोड़ों रुपये पर कुंडली मारे हैं अफसर
पार्षदों का आरोप, करोड़ों रुपये पर कुंडली मारे हैं अफसरजिले में नहीं हो रहा कोई कामजिला पार्षदों ने अध्यक्ष के साथ की बैठक, सांसद भी रहे मौजूद फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गया13वें वित्त आयाेग का वर्ष 2012-13 से लेकर अब तक जिले में आये 12 कराेड़ रुपये पर कुंडली मार कर बैठे अफसरों पर गुस्याये जिला पार्षदाें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement