28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 से 19 तक बोधगया में बौद्ध महोत्सव

17 से 19 तक बाेधगया में बाैद्ध महाेत्सव16 काे निकलेगी ज्ञानयात्रा, ढूंगेश्वरी से सुजातागढ़ हाेते हुए महाबाेधि मंदिर तकपहुंचेगीमुख्य संवाददाता, गयाबाैद्ध महाेत्सव की तैयारी काे लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने साेमवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में संबद्ध अफसरों के साथ बैठक की. उन्हाेंने बताया कि बाेधगया में 17 से 19 जनवरी तक बाैद्ध महाेत्सव हाेगा. इससे […]

17 से 19 तक बाेधगया में बाैद्ध महाेत्सव16 काे निकलेगी ज्ञानयात्रा, ढूंगेश्वरी से सुजातागढ़ हाेते हुए महाबाेधि मंदिर तकपहुंचेगीमुख्य संवाददाता, गयाबाैद्ध महाेत्सव की तैयारी काे लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने साेमवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में संबद्ध अफसरों के साथ बैठक की. उन्हाेंने बताया कि बाेधगया में 17 से 19 जनवरी तक बाैद्ध महाेत्सव हाेगा. इससे पहले 16 जनवरी काे ज्ञानयात्रा निकाली जायेगी. यह सुबह सात बजे ढूंगेश्वरी से सुजाता गढ़ हाेते हुए महाबाेधि मंदिर तक जायेगी. बाैद्ध महाेत्सव में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकाराें की कला की प्रस्तुति के साथ स्थानीय कलाकाराें काे भी तरजीह दी जायेगी. डीएम ने बाैद्ध महाेत्सव की सफलता के लिए विभिन्न पदाधिकारियाें काे जिम्मेवारी साैंपी व टास्क भी दिये. डीएम ने अधिकारियाें से कहा कि बाैद्ध महाेत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का हाेना चाहिए.बाैद्ध महाेत्सव में तीन दिनाें तक कलाकाराें का धमाल17 जनवरी काे शाम में थाई ग्रुप, श्रीलंका व क्रेन स्कूल के बच्चाें द्वारा कंबाेडियन अप्सरा डांस, नाॅर्थ सेंट्रल कल्चरल जाेन व मुंबई के जावेद अली की प्रस्तुति हाेगी. 18 जनवरी को दिन में बच्चा नसीम काैशर की कव्वाली, थाइलैंड, भूटान, शिवशंकर (पेंटर) कलाकार, गाेवर्द्धन मिश्र का टप्पा गायन, राजेंद्र सिजुवार का ख्याल गायन, माेहनी भजन व विजय कुमार सिंह द्वारा लाेकगीत आदि की प्रस्तुति हाेगी. 18 जनवरी को शाम में पंडित सुगाताे भादुड़ी का मेंडाेलिन वादन, म्यांमार, वियतनाम व क्रेन स्कूल के बच्चाें द्वारा काेरियन डांस, किलकारी, कला संस्कृति विभाग, सुमित्रा गुहा का भारतीय शास्त्रीय संगीत, पायल मुखर्जी व अभिषेक निगम (मुंबई) की प्रस्तुति के अलावा ताेरसा सरकार, इंदु शर्मा व जाहिद अनवर के कला की हाेगी प्रस्तुति. 19 जनवरी काे दिन में आइएनडीआइए द्वारा आम्रपाली नृत्य नाटिका, उदय कुमार का वासुंरी वादन, वियतनाम, म्यांमार के कलाकाराें की प्रस्तुति के अलावा मुन्ना कुमार शाही का लाेकगीत, काैशिक मिक्षा का सूफी गायन, कामेश्वर पाठक का ठुमरी गायन, किरण कुमारी का शास्त्रीय गायन व भजन आदि की प्रस्तुति के अलावा शाम काे स्वर तरंग सेमी क्लासिकल फ्यूजन, भूटान, श्रीलंका, नाॅर्थ सेंट्रल कल्चरल जाेन, किलकारी, रमींद्र खुराना का आेड़िशी नृत्य, मुंबई के केके ग्रुप की प्रस्तुति हाेगी. कलाकाराें की प्रस्तुति के अलावा महिला महाेत्सव, ग्राम मेला, पुस्तक मेला, डिजनीलैंड आदि भी बाैद्ध महाेत्सव के आकर्षण के केंद्र होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें