12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसीसी ने कहा, हमने फूंका है हाइवा

आरसीसी ने कहा, हमने फूंका है हाइवामटिहानी-पावरग्रिड के पास रविवार की रात नक्सलियों ने हाइवा में लगा दी थी आग लेवी नहीं देने पर और अंजाम भुगतने की दी चेतावनी भी फोटो-वरीय संवाददाता, गयापटना-डोभी फोरलेन के निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी के एक हाइवा में रविवार की रात आग लगा देने की जिम्मेवारी नक्सली संगठन […]

आरसीसी ने कहा, हमने फूंका है हाइवामटिहानी-पावरग्रिड के पास रविवार की रात नक्सलियों ने हाइवा में लगा दी थी आग लेवी नहीं देने पर और अंजाम भुगतने की दी चेतावनी भी फोटो-वरीय संवाददाता, गयापटना-डोभी फोरलेन के निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी के एक हाइवा में रविवार की रात आग लगा देने की जिम्मेवारी नक्सली संगठन आरसीसी ने ली है. आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी ने सोमवार को प्रभात खबर के दफ्तर में फोन कर बताया कि रविवार की रात आरसीसी के सबजोनल कमांडर प्रताप के नेतृत्व में गठित की गयी टीम ने गया-डोभी रोड में मटिहानी के पास पावरग्रिड के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा में आग लगा दी थी. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण करनेवाली एजेंसी से 20 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी थी, लेकिन अब तक लेवी नहीं दी गयी है.जनता के रुपये की बंदरबाट करते हैं ठेकेदार व अफसरआरसीसी सुप्रीमो ने बताया कि अगर लेवी नहीं दी गयी, तो अंजाम और बुरा होगा. अभी तो कार्रवाई का सिर्फ टेलर दिखाया गया है. लेवी नहीं मिली, तो सड़क निर्माण एजेंसी को पूरी फिल्म ही दिखा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि आम लोगों के टैक्स के रूप में जमा होनेवाले रुपये से सड़क बनती है. लेकिन, सड़क निर्माण एजेंसी से जुड़े ठेकेदार व नौकरशाहों में जम कर बंदरबांट होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें