19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान मारने व घर को उड़ाने की मिली धमकी

जान मारने व घर को उड़ाने की मिली धमकी बैरिया निवासी ने वजीरगंज थाने में की शिकायतप्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के बैरिया निवासी दिनेश कुमार गुप्ता काे उनके मोबाइल फोन पर बुधवार की शाम एक अज्ञात नंबर से फोन आया़ फोन करनेवाले व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए दिनेश को जान मारने व घर उड़ा […]

जान मारने व घर को उड़ाने की मिली धमकी बैरिया निवासी ने वजीरगंज थाने में की शिकायतप्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के बैरिया निवासी दिनेश कुमार गुप्ता काे उनके मोबाइल फोन पर बुधवार की शाम एक अज्ञात नंबर से फोन आया़ फोन करनेवाले व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए दिनेश को जान मारने व घर उड़ा देने की धमकी दी़ दिनेश ने इसकी सूचना वजीरगंज थाने की पुलिस को दी है. उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है और उक्त मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि इस मामले पर मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल कर दिनेश कुमार गुप्ता को धमकी देने व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश हो रही है़ बालू उठाव के विरोध में सड़क जाम जमुआवां-टिकर सड़क पर एक घंटे से ज्यादा समय तक आवाजाही बाधित ठेकेदार ने दिया बालू उठाव करने आये वाहनों को सरकारी चालान देने का भरोसाप्रतिनिधि, वजीरगंजबालू उठाव के विरोध में वाहन मालिकों व स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र की जमुआवां-टिकर सड़क को जाम कर दिया गया, जिससे एक घंटे से अधिक समय तक सिंगल लेन सड़क पर दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर खड़े रहे. लोगों ने आरोप लगाया कि बालू उठाव बीच नदी न करा कर किनारे से किया जा रहा है़ इससे नदी से सटी भूमि का कटाव व सिंचाई बाधित की आशंका है़ उन्होंने डीएम से लोगों को नुकसान होने पर विधि संगत कार्रवाई करने की मांग की. सड़क जाम में मौजूद वाहन मालिक हीरा सिंह, मंटू सिंह, सिंटू सिंह व नंदू सिंह आदि ने बताया कि बालू उठाव के एवज में सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व दिये जाने के बावजूद ठेकेदार के लोग सरकारी चालान के बजाय एक कूपन देकर ट्रैक्टर चालकों को चलता कर देते हैं. इससे हर रोज सरकार को हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वाहन मालिकों व लोगाें द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलते ही ठेकेदार ने अपने मुंशी के माध्यम से बालू उठाव करनेवाले वाहनों को सरकारी चालान देने का भरोसा दिया. बीज व खाद अनुदान नहीं मिलने से नाराजगी वजीरगंज. तीन माह बाद भी प्रखंड मुख्यालय द्वारा बीज खरीद का निर्धारित अनुदान नहीं दिये जाने व दो माह बाद भी धान का डीजल अनुदान नहीं मिलने के कारण किसानों में क्षोभ व्याप्त है. किसानों ने विभागीय पदाधिकारियों से डीजल अनुदान व बीज अनुदान की राशि अविलंब देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें