भूमिगत हुआ कुख्यात अतुल सिन्हा व राजू कुर्मीवंदना स्वीट्स व चाट दुकान के मालिक व बेटे पर रंगदारी के लिए फायरिंग के आरोपित हैं दोनों अपराधी वरीय संवाददाता, गयाशहर के पीरमंसूर रोड स्थित वंदना स्वीट्स व चाट दुकान के मालिक मुकेश कुमार गुप्ता व उनके बेटे राहुल गुप्ता पर सोमवार की रात रंगदारी मांगने को लेकर जानलेवा हमला करनेवाले कुख्यात अतुल सिन्हा (नवागढ़ी मुहल्ले के रहनेवाले) व राजू कुर्मी भूमिगत हो गये हैं. फायरिंग व हंगामे के बाद शहरी इलाके के पांच थानों की पुलिस दोनों अपराधियों को खोजने में जुट गयी. पुलिस की टीम मंगलवार की सुबह तक दोनों को गिरफ्तार करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करती रही. पुलिस की दबिश के कारण दोनों अंडरग्राउंड हो गये हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि दोनों धनबाद में छिपे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने धनबाद पुलिस से भी संपर्क किया है. खंगाला गया दोनों का आपराधिक इतिहासआइपीएस अधिकारी गरिमा मलिक के एसएसपी के रूप में ज्वाइन करने के कुछ घंटे बाद ही रंगदारी को लेकर शहर में फायरिंग करनेवाले दोनों अपराधी उनके रडार आ गये हैं. एसएसपी ने दोनों कुख्यात अपराधियों के अापराधिक इतिहास की जानकारी ली. पता चला कि दोनों के विरुद्ध सिविल लाइंस व कोतवाली थाने समेत धनबाद में भी कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस रेकॉर्ड से दोनों कुख्यात अपराधियों पर दर्ज मामलों की समीक्षा कर यह पता लगायें कि इनके गिराेह में और कौन-कौन युवक हैं और वे फिलहाल कहां रह रहे हैं. साथ ही उनकी गतिविधियां कैसी हैं. गिरफ्तारी नहीं, तो संपत्ति होगी कुर्क सोमवार की रात मिठाई दुकान में हुई घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों की चिंता बढ़ गयी है. भविष्य में अतुल सिन्हा व राजू कुर्मी द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जा सके इस बाबत दोनों के विरुद्ध पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर दोनों अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए, तो कोर्ट से वारंट लेकर उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाये. दहशत में दुकानदार के परिजन रंगदारी को लेकर सरेआम फायरिंग की घटना के बाद वंदना स्वीट्स व चाट के दुकानदार मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू व उनके परिवारों में दहशत है. घटना के दुकान के पास पुलिस की तैनाती नहीं होने के कारण दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. दुकानदार ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने डरते-डरते दुकान खोला. दोपहर में सिविल लाइंस थाने के एक दारोगा आये थे और सोमवार की रात घटना के बारे में पूछताछ कर चले गये. आरोपित अतुल सिन्हा व राजू कुर्मी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अब तक कोई इंतजाम नहीं किये हैं. ..और पुलिस की गिरफ्त में आने से बचा अतुल सोमवार की रात दुकानदार मुकेश व वहां मौजूद लोगों की बेवकूफी के कारण अतुल सिन्हा पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया. सूत्रों के अनुसार, अतुल सिन्हा ने वंदना स्वीट्स दुकान में दो बार हमला किया. पहली बार अतुल द्वारा दुकानदार को लप्पड़-थप्पड़ किये जाने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. दुकानदार ने पुलिस को घटना की जानकारी भी दी. लेेकिन, जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले दुकानदार ने ही अतुल सिन्हा को अपनी चंगुल से रिहा कर दिया. दुकानदार की हरकत से पुलिस अधिकारियों को काफी निराशा हुई थी.
BREAKING NEWS
भूमिगत हुआ कुख्यात अतुल सन्हिा व राजू कुर्मी
भूमिगत हुआ कुख्यात अतुल सिन्हा व राजू कुर्मीवंदना स्वीट्स व चाट दुकान के मालिक व बेटे पर रंगदारी के लिए फायरिंग के आरोपित हैं दोनों अपराधी वरीय संवाददाता, गयाशहर के पीरमंसूर रोड स्थित वंदना स्वीट्स व चाट दुकान के मालिक मुकेश कुमार गुप्ता व उनके बेटे राहुल गुप्ता पर सोमवार की रात रंगदारी मांगने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement