10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच फुट के बाद देखना था मुश्किल

पांच फुट के बाद देखना था मुश्किलफाेटाे-परिवर्तन. सर्दी के मौसम में गया में पहली बार दिखा घना कोहरा ढाई डिग्री सेल्सियस नीचे आया गया का अधिकतम तापमानकोहरा और घना होने व तापमान दाे डिग्री आैर नीचे आने की उम्मीद : मौसम विभाग दो दिनों का तापमानदिन®अधिकतम®न्यूनतममंगलवार®23.3®14.1सोमवार®25.7®14.2मुख्य संवाददाता, गया सर्दी के माैसम में मंगलवार की सुबह […]

पांच फुट के बाद देखना था मुश्किलफाेटाे-परिवर्तन. सर्दी के मौसम में गया में पहली बार दिखा घना कोहरा ढाई डिग्री सेल्सियस नीचे आया गया का अधिकतम तापमानकोहरा और घना होने व तापमान दाे डिग्री आैर नीचे आने की उम्मीद : मौसम विभाग दो दिनों का तापमानदिन®अधिकतम®न्यूनतममंगलवार®23.3®14.1सोमवार®25.7®14.2मुख्य संवाददाता, गया सर्दी के माैसम में मंगलवार की सुबह गया में पहली बार कुहासा (कोहरा) देखा गया. कुहासा इतना घना था कि पांच फुट के आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. वैसे दिन भर हल्का कोहरा छाया रहा. साथ ही, ठंड के कारण हाथ-पैर मानो जाम हो रहे थे. इनर व हाफ स्वेटर व जैकेट से काम चला रहे लोगों को फुल स्वेटर, जैकेट, मफलर व शॉल निकालने पड़े. साेमवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. सुबह में आर्द्रता 100 प्रतिशत व शाम में 91 प्रतिशत रिकार्ड की गयी. माैसम विभाग, गया के मुताबिक मंगलवार काे अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, साेमवार काे गया का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस था. साेमवार काे सुबह की आर्द्रता 92 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 91 प्रतिशत रही थी. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि के मुताबिक अगले चार दिनाें में गया में काेहरा आैर घना हाेने की संभावना है. तापमान में दाे डिग्री सेल्सियस की आैर गिरावट आ सकती है. आर्द्रता साै फीसदी बनी रहेगी. इससे काेहरे के साथ ठंड भी बढ़ेगी. बारिश की संभावना न के बराबर है. काेहरा घना हुआ, ताे आलू में लग सकता है झुलसा राेगकृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर के कृषि वैज्ञानिक सह कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुरेंद्र चाैरसिया ने बताया कि माैसम ठंडा रहने व काेहरा बढ़ने के कारण फसलाें के बीजों का जर्मिनेशन (जनम) देर से हाेगा. अधिक दिनों तक घना काेहरा रहा ताे आलू समेत दलहन व तेलहन की फसलों की पत्तियां सफेद पड़ सकती हैं. आलू की फसल में झुलसा राेग लगने की संभावना बढ़ जायेगी, जिसका उत्पादन पर असर पड़ेगा. उन्हाेंने कहा कि जिन पाैधाें में पत्तियां निकल आयी हैं, उन पर एक लीटर पानी में 250 ग्राम मैकाेजेब मिला कर छिड़काव करने से झुलसा राेग व पत्ताें के सफेद पड़ने से बचाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें