ममता हुई पत्थर, बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदी वजीरगंज के पुरा हॉल्ट के पास की घटना, दोनों की गयी जानमलिकपुर की रहनेवाली थी सरिता, गोद में था दो साल का बेटाफोटो-वजीरगंज 02-घटनास्थल पर जुटे लोग.प्रतिनिधि, वजीरगंज गया जिले के वजीरगंज से सटे पुरा हॉल्ट पर सोमवार को पत्थर दिल एक महिला ने दो साल के बेटे को गोद में लिये ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. हालांकि किन वजहों से महिला ने मौत को गले लगाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन लोगों के बीच उसकी क्रूरता की चर्चा होती रही. महिला मलिकपुर गांव के जितेंद्र कुमार की पत्नी सरीता देवी थी. जानकारी के अनुसार, महिला ने आत्महत्या से पहले हॉल्ट के कांट्रैक्टर दीपक कुमार से रोते हुए अपनी मां के बीमार होने की बात कही. उसने दीपक से राजगीर जाने की जानकारी ली. हालांकि उस समय तक राजगीर जानेवाली ट्रेन निकल चुकी थी. महिला के हाव-भाव से हॉल्ट कांट्रैक्टर को किसी अप्रिय घटना का अंदेशा हुआ. इस पर उन्होंने महिला को स्टेशन के पास बैठे अन्य लोगों के बीच बैठा दिया और अपने गांव की ओर निकल पड़े. लेकिन, कुछ देर बाद ही महिला के अात्महत्या की खबर मिली. गौरतलब है कि हॉल्ट पर आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं. यहां कई यात्री अनजाने में ट्रेनों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, कुछ लोग तो हॉल्ट के आसपास को सुसाइड प्वांट बना चुके हैं. इस पूरे साल में ही करीब आधा दर्जन लोगों की मौत इस हॉल्ट के आसपास हो चुकी है. इससे पहले मदरडीह के एक 30 वर्षीय युवक नसीम ने आत्महत्या कर ली थी, जबकि पिछले तीन माह के दौरान अढ़वां गांव की दो महिलाओं ने ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा दी है.
BREAKING NEWS
ममता हुई पत्थर, बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदी
ममता हुई पत्थर, बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदी वजीरगंज के पुरा हॉल्ट के पास की घटना, दोनों की गयी जानमलिकपुर की रहनेवाली थी सरिता, गोद में था दो साल का बेटाफोटो-वजीरगंज 02-घटनास्थल पर जुटे लोग.प्रतिनिधि, वजीरगंज गया जिले के वजीरगंज से सटे पुरा हॉल्ट पर सोमवार को पत्थर दिल एक महिला ने दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement