मगध बंद को माओवादी प्रवक्ता ने बताया गलतकहा, साजिश के तहत उनके संगठन के नाम पर गिराया गया परचावरीय संवाददाता, गयागया जिले के इमामगंज थाने के रानीगंज बाजार में भाकपा-माओवादी संगठन के नाम का परचा गिरा कर सात, आठ व नौ दिसंबर को मगध बंद का आह्वान करने के मामले को भाकपा-माओवादी संगठन के मध्य जोन कमेटी के प्रवक्ता परमजीत ने गलत बताया है. परमजीत ने बताया है कि यह सरकारी खुफिया तंत्र (आइबी) व गैर सरकारी खुफिया तंत्र (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी-टीएसपीसी नक्सली संगठन) की चाल है. माओवादी संगठन को व्यवसायियों की नजर में गलत साबित करने के लिए उनके संगठन के नाम पर रानीगंज में परचा गिरा कर तीन व्यवसायियों को धमकी दी गयी है, ताकि इन तीनों व्यवसायियों से पुलिस व टीएसपीएस नक्सली संगठन से जुड़े लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति कर सके. उन्होंने बताया कि लोग बेखौफ होकर आठ व नौ दिसंबर को अपनी-अपनी दुकानें खुली रखें. जन अदालत लगाकर देंगे सजा प्रवक्ता परमजीत ने बताया कि माओवादी संगठन के नाम का प्रयोग कर समाज में गलत संदेश देनेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा. इस करतूत में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए माओवादी संगठन के खुफिया तंत्रों को लगा दिया गया है. इनकी पहचान कर जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी जायेगी, ताकि भविष्य में कोई भी कोई व्यक्ति माओवादी संगठन के नाम पर ओछी हरकत न करे. उन्होंने बताया कि जब भी माओवादी संगठन ने बंद का आह्वान किया है, हर वर्ग व संगठन से जुड़े लोगों ने समर्थन देकर बंद को सफल बनाया है.
मगध बंद को माओवादी प्रवक्ता ने बताया गलत
मगध बंद को माओवादी प्रवक्ता ने बताया गलतकहा, साजिश के तहत उनके संगठन के नाम पर गिराया गया परचावरीय संवाददाता, गयागया जिले के इमामगंज थाने के रानीगंज बाजार में भाकपा-माओवादी संगठन के नाम का परचा गिरा कर सात, आठ व नौ दिसंबर को मगध बंद का आह्वान करने के मामले को भाकपा-माओवादी संगठन के मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement