दो साल में भी नहीं बना स्कूल भवन मुखिया ने एसडीओ से की शिकायत एसडीओ ने बीइओ को दिया जांच करने का आदेश टिकारी. प्राथमिक विद्यालय नोनी जलालपुर का भवन दो साल में भी नहीं बन सका. इससे बच्चे खुले में पढ़ाई करने को विवश हैं. इस संबंध में मुखिया मीना देवी ने एसडीओ दिनेश कुमार को आवेदन देकर भवन निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है. मुखिया ने आवेदन में लिखा है कि स्कूल का प्रभारी सुदामा प्रसाद करीब दो सात पूर्व निर्माण कार्य शुरू कराया था. लेकिन, आज तक विद्यालय भवन पूरा नहीं बन सका. प्रभारी छह माह से विद्यालय से फरार है. इस संबंध में एसडीओ दिनेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीइओ रवींद्र ठाकुर को निर्देश दिया है कि 72 घंटे के अंदर विद्यालय की स्थिति से अवगत होते हुए कैश बुक, अभिलेख व विद्यालय से संबंधित अन्य जानकारी दें. पारिवारिक लाभ योजना का चेक वितरण 12 को टिकारी. अनुमंडल कार्यालय परिसर में 12 दिसंबर को शिविर लगा कर पारिवारिक लाभ योजना का चेक दिया जायेगा. टिकारी के 65, कोंच के 38, गुरारू के 12 व परैया के 17 लोगों को पारिवारिक लाभ योजना के चेक दिये जायेंगे. इसकी जानकारी एसडीओ दिनेश कुमार ने दी. गांववालों ने पुलिस से की शराब बेचने की शिकायत टिकारी. थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के लोगों ने शनिवार को पंचानपुर ओपी प्रभारी से गांव में अवैध रूप से शराब बनाने व बेचे जाने की शिकायत की. ओपी प्रभारी मधुसूदन कुमार ने बताया कि शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. दौलतपुर गांव में भी छापेमारी की जायेगी.
दो साल में भी नहीं बना स्कूल भवन
दो साल में भी नहीं बना स्कूल भवन मुखिया ने एसडीओ से की शिकायत एसडीओ ने बीइओ को दिया जांच करने का आदेश टिकारी. प्राथमिक विद्यालय नोनी जलालपुर का भवन दो साल में भी नहीं बन सका. इससे बच्चे खुले में पढ़ाई करने को विवश हैं. इस संबंध में मुखिया मीना देवी ने एसडीओ दिनेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement