20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधानी से करें गैस का उपयोग : एसडीओ

सावधानी से करें गैस का उपयोग : एसडीओफोटो- गुरुआ 1प्रधानाध्यापकों व रसोइयाें के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पेपर का वितरणप्रतिनिधि, गुरुआगुरुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी में शनिवार को एसडीओ ज्योति कुमार, सीओ रेमिश केरकेट्टा व मध्याह्न भोजन साधनसेवी राजेश कुमार ने मध्य विद्यालयों के रसोइयों को गैस सिलिंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पेपर […]

सावधानी से करें गैस का उपयोग : एसडीओफोटो- गुरुआ 1प्रधानाध्यापकों व रसोइयाें के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पेपर का वितरणप्रतिनिधि, गुरुआगुरुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी में शनिवार को एसडीओ ज्योति कुमार, सीओ रेमिश केरकेट्टा व मध्याह्न भोजन साधनसेवी राजेश कुमार ने मध्य विद्यालयों के रसोइयों को गैस सिलिंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पेपर का वितरण किया. इस मौके पर एसडीओ ने मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व रसोइयाें से कहा कि अब रसोई गैस से स्वादिष्ट खाना बनायें और बच्चों को खिलाएं. गैस से खाना बनाते समय विशेष सावधानी बरतें. रसोईघर में हमेशा अग्निशमन यंत्र रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग किया जा सके. साथ ही किचेन शेड में साफ-सफाई रखें और रसोइये हमेशा ड्रेस पहन कर ही खाना बनाएं. मध्याह्न भोजन साधनसेवी राजेश कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय गुरुआ, बेलौटी, गोसपुर व उसेवा समेत 70 विद्यालयों में रसोई गैस कनेक्शन दिये हैं. इस मौके पर 20 सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, संजय कुमार, पुकार पासवान, भोला दास, रघुवंश पाठक व अभय कुमार आदि मौजूद थे.एसडीओ से वेतन भुगतान की गुहारकार्यक्रम के दौरान मध्य विद्यालय, नदियाइन के शिक्षक मोहम्मद फिरोज अहमद ने एसडीओ ज्योति कुमार के सामने पांच माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. शिक्षक ने कहा कि पैसों के अभाव में उनका परिवार भुखमरी की स्थिति में गया है. इस पर एसडीओ ने बीआरसी के कर्मचारी ख्वाजा जफर आलम व रघुवंश पाठक ने निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार कार्य करते हुए शिक्षक को यथाशीघ्र वेतन का भुगतान किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें