18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन औरंगाबाद का रहा दबदबा – एमयू एथलेटक्सि मीट

पहले दिन औरंगाबाद का रहा दबदबा – एमयू एथलेटिक्स मीट फोटो- बोधगया 05,06,07औरंगाबाद के खिलाड़ियों ने पांच स्पर्धाआें में रहे अव्वल800 मीटर दौड़ में सुगंधा व समोज रहे अव्वल संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन औरंगाबाद का दबदबा रहा. औरंगाबाद के खिलाड़ियों ने आठ स्पर्धाओं में से पांच में प्रथम […]

पहले दिन औरंगाबाद का रहा दबदबा – एमयू एथलेटिक्स मीट फोटो- बोधगया 05,06,07औरंगाबाद के खिलाड़ियों ने पांच स्पर्धाआें में रहे अव्वल800 मीटर दौड़ में सुगंधा व समोज रहे अव्वल संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन औरंगाबाद का दबदबा रहा. औरंगाबाद के खिलाड़ियों ने आठ स्पर्धाओं में से पांच में प्रथम स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में बढ़त बना ली है. सबसे पहले हुई 800 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी की सुगंधा कुमारी व पुरुष वर्ग में गया कॉलेज गया के समोज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिताओं के परिणाम 800 मीटर दौड़महिला वर्गसुगंधा कुमारी®एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी®प्रथमखुशबु कुमारी®एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी®द्वितीयसरमिष्ठा मंडल®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®तृतीय पुरुष वर्गसमोज कुमार®गया कॉलेज गया®प्रथम आशुतोष®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®द्वितीयपंकज सिंह®एसएनएस कॉलेज जहानाबाद®तृतीय 100 मीटर दौड़महिला वर्ग राजश्री मंडल®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®प्रथममोनु कांत श्री®गया कॉलेज गया®द्वितीयकोमल कांत®गया कॉलेज गया®तृतीयपुरुष वर्गखाजा फैजल®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®प्रथम राम नारायण प्रसाद®गया कॉलेज गया®द्वितीयपुरुषोत्तम कुमार®एनएनएस काॅलेज टेकारी®तृतीयऊंची कूदमहिला वर्गवंदना कुमारी®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®प्रथमसुषमा उरांव®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®द्वितीयशिलू कुमारी®टीएस कॉलेज हिसुआ®तृतीयपुरुष वर्गसंजीव कुमार®एएनएस कॉलेज बाढ़®प्रथमपुरुषोत्तम कुमार®एसएनएस कॉलेज टेकारी®द्वितीयप्रसनजीत क्याल®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®तृतीयशॉट पुटमहिला वर्गदेवो प्रिया नंदी®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®प्रथमज्योति कुमारी®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®द्वितीयलक्की कुमारी®एएनएस कॉलेज बाढ़®तृतीयपुरुष वर्गचिरंजीत®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®प्रथमअभिषेक कुमार®एसएनएस कॉलेज औरंगाबाद®द्वितीयपवन कुमार शर्मा®एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद®तृतीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें