प्रेम प्रसंग में छात्रा ने जहर खाकर दी जान फोटो– 04, 05 -छात्र की मौत के बाद बेसुध पड़ी उसकी मां.शेरघाटी शहर के लिपगंज चट्टी मुहल्ले की घटनापहले भी छात्रा ने जहर खाया कर की थी आत्महत्या की कोशिशआपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने जाने के बाद फरार है प्रेमी प्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी शहर के लिपगंज चट्टी मुहल्ले में शुक्रवार की अहले सुबह प्रेम प्रसंग में नौवीं के छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी. छात्रा का प्रेमी फरार बताया जाता है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जानकारी के अनुसार, लिपगंज चट्टी मुहल्ले के रंजीत दास की पुत्री रीता का पड़ोस में रहनेवाले कालीचरण प्रजापत के पुत्र भोला के साथ छह महीने से प्रेम प्रसंग था. छठ पर्व के दूसरे दिन प्रेमी युगल आपत्तिजनक अवस्था में देखे गये थे. परिजनों द्वारा शोर मचाने पर भोला घर छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद छात्र के परिजनों ने थाने में भोला के खिलाफ लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बीच छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने इलाज करा कर उसे बचा लिया. जब प्रेमी शुक्रवार तक वापस नहीं लौटा, तो छात्रा ने फिर से जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी़ छिप कर शादी कर चुके थे दोनोंरीता व भोला ने दो माह पहले परिजनों से छिप कर शादी कर ली थी. लेकिन, भोला की मां के विरोध के कारण दोनों की सामाजिक विधि-विधान से शादी नहीं हो सकी. कार्रवाई होती, तो बच जाती बेटी की जानमृत छात्र के पिता रंजीत दास ने बताया कि एक सप्ताह से थाना का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. अब जब उनकी बेटी की मौत हो गयी, तो पुलिसवाले उसका शव लेने पहुंच गये. उसने बताया कि यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो उसकी बेटी आज जिंदा होती. बार-बार बेहोश हो रही छात्रा की मांछात्र की मौत की बाद उसकी मां का बुरा हाल है. वह बार-बार अपनी बेटी के नाम लेकर बेहोश हो जा रही है. परिवारों के अन्य लोगों का भी रो-रोकर कर बुरा हाल है. सूचना है कि तीन बहनों में छात्रा रीता दूसरे नंबर पर थी. वह घर में सबकी दुलारी थी. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ाशेरघाटी थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. यह मामला प्रेम–प्रसंग से जुड़ा हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर छात्रा की मौत की कारणों की तलाश की जा रही है.
BREAKING NEWS
प्रेम प्रसंग में छात्रा ने जहर खाकर दी जान
प्रेम प्रसंग में छात्रा ने जहर खाकर दी जान फोटो– 04, 05 -छात्र की मौत के बाद बेसुध पड़ी उसकी मां.शेरघाटी शहर के लिपगंज चट्टी मुहल्ले की घटनापहले भी छात्रा ने जहर खाया कर की थी आत्महत्या की कोशिशआपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने जाने के बाद फरार है प्रेमी प्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी शहर के लिपगंज चट्टी मुहल्ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement