सभी पंचायतों में होगी तालाबों की खुदाईपीआरएस व वनपोषकों के साथ बैठे 20 सूत्री अध्यक्ष व बीपीओलंबित योजनाओं पर केंद्रित रही बैठक संवाददाता, गयानगर प्रखंड के मनेरगा भवन में बुधवार को पीआरएस व वनपोषकों के साथ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमांकात व प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी (बीपीओ) देवकांत कुमार ने बैठक की. इसमें प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. बैठक लंबित योजनाओं पर केंद्रित रही. 20 सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि 2013-14 में सभी पंचायतों में अाहर व तालाब बनाने का योजना पारित की गयी थी. लेकिन, पैसा कम पड़ जाने के कारण दो-चार ही पंचायतों में तालाब का निर्माण किया जा सका था. उन्होंने बताया कि मद में पैसा आनेवाला है. अब सभी पंचायतों में तालाबों का निर्माण किया जायेगा.तालाब के लिए जगह की खोज20 सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि पंचायतों में तालाब की खुदाई के लिए जमीन की खोज शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि तालाबों की खुदाई के लिए मजदूरों की भी तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि जॉब कार्डधारी मजदूरों के साथ बैठक कर मजदूरों को सूचना दी जायेगी.जनवरी से शुरू होगा काम20 सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि योजनाओं की समीक्षा के बाद जमीन की खोज कर ली जायेगी. इसके बाद जनवरी से पंचायतों में तालाब खुदाई का कार्य शुरू होगा. हालांकि, योजना अभी पारित नहीं हुई है, लेकिन जनवरी से योजना पर काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल कई पंचायतों में तालाब का निर्माण कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि पंचायतों की सूची तैयार की जायेगी.
BREAKING NEWS
सभी पंचायतों में होगी तालाबों की खुदाई
सभी पंचायतों में होगी तालाबों की खुदाईपीआरएस व वनपोषकों के साथ बैठे 20 सूत्री अध्यक्ष व बीपीओलंबित योजनाओं पर केंद्रित रही बैठक संवाददाता, गयानगर प्रखंड के मनेरगा भवन में बुधवार को पीआरएस व वनपोषकों के साथ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमांकात व प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी (बीपीओ) देवकांत कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement