आमिर खान का पुतला फूंकाफोटो-1 अमिर खान का पुतला फूंकते बजरंग दल के कार्यकर्ता. टिकारी. असहिष्णुता पर दिये गये बयान के विरोध में बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बुधवार को टिकारी शहर के महावीर स्थान चौक पर फिल्म अभिनेता आमिर खान का पुतला फूंका. इसके पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान के पुतले के साथ टिकारी शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया और नारेबाजी भी की. जुलूस मुख्य मार्ग, बस स्टैंड व दुर्गास्थान होते हुए महावीर चौक पहुंचा. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विनय कुमार, रणधीर कुमार, गुड्डू पांडेय, दीपक कुमार, छोटू गुप्ता, गोलू गुप्ता व विकास गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. राष्ट्रव्यापी श्रीराम नाम जाप का आयोजन टिकारी. अभिजीत मुहूर्त में विश्व हिंदू परिषद व संघ परिवार के तत्वावधान में बुधवार को कई स्थानों पर सवा घंटे का श्रीराम नाम राष्ट्रव्यापी जाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद टिकारी मंदिर व स्वामी बालानंद स्वामी ठाकुरबाड़ी बहेलियाबिगहा में हुए. राष्ट्रव्यापी जाप से पूर्व संघ के गशवेशधारी स्वयंसेवकों ने दो घंटे तक श्रमदान कर टिकारी के मठ मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर व इसके आसपास की सफाई की. साथ ही, मठ मंदिर ठाकुरबाड़ी से लगातार हो रही मूर्ति चोरी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया. जाप का इसका संचालन चांड शारीरिक प्रमुख संजय कुमार व नगर कार्यवाहक बबलू कुमार ने किया. श्रमदान व धर्म जागरण का कार्यक्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा. इस मौके पर प्रदीप कुमार, सुरेश पाठक, विनय कुमार, मुंद्रिका प्रसाद, गौरीशंकर केसरी, विक्रम कुमार, प्रशांत कुमार, अमरनाथ केसरी, अनुराग अवस्थी, लालबाबू पासवान, राजेश कुमार, शिववचन, एकल विद्यालय की कविता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, तन्नू कुमार व अभिजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. लक्ष्मी-नारायण की मूर्तियों की स्थापना टिकारी. मऊ पंचायत के कइयाटांड़ गांव में नवनिर्मित मंदिर में लक्ष्मी-नारायण की मूर्तियों की स्थापना चमन ऋषि अाश्रम के स्वामी जी महाराज श्री त्रिलोकी नाथ जी की देखरेख में किया गया. मूर्ति स्थापना के बाद प्रसाद वितरण किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता रामाशीष शर्मा ने बताया कि मूर्ति स्थापना के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. वैदि मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर व आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करें किसान : वैज्ञानिकरबी महोत्सव में किसानों को दी गयी योजनाओं की जानकारी फोटो-2 – दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, टिकारीटिकारी प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन सभागार में बुधवार को रबी महोत्सव 16 कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जला कर किया गया. महोत्सव में जिला से आये कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, श्रीविधि फसल आधारित योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन, राई व सरसों के उत्पादन व जीरो टिलेज से गेंहू की खेती करने समेत 13 योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में जीरो टिलेज से 403 एकड़ में गेंहू लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 259 एकड़ व राज्य योजना के तहत 144 एकड़ में गेहूं की बुआई होगी. जीरो टिलेज से खेती के लिए उचित परिस्थिति व बीज के प्रभेद का चुनाव, बुआई के समय खरपतवार प्रबंधक, उर्वरक का प्रयोग, जल प्रबंधन व जीरो टिलेज से लाभ के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में जिला नोडल कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, आत्मा (गया) के परियोजना निदेशक एसए अंसारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र चौरसिया, आत्मा के अध्यक्ष व्रजेंद्र कुमार, बीडीओ मोहम्मद आबिद हुसैन, सीओ विद्यानंद झा, बीएओ संजय कुमार समेत किसान दिनेशचंद्र, अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, कौशल कुमार व रामजी शर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आमिर खान का पुतला फूंका
आमिर खान का पुतला फूंकाफोटो-1 अमिर खान का पुतला फूंकते बजरंग दल के कार्यकर्ता. टिकारी. असहिष्णुता पर दिये गये बयान के विरोध में बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बुधवार को टिकारी शहर के महावीर स्थान चौक पर फिल्म अभिनेता आमिर खान का पुतला फूंका. इसके पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement