श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रीबैकुंठोत्सव महायज्ञ 26 सेकाशी, अयोध्या, सोनपुर, पुष्कर व अन्य स्थानों से आनेवाले संतों का होगा प्रवचन भीसंवाददाता, बोधगयासमाजसेवी स्व शिवराम डालमिया की पहली पुण्यतिथि पर श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में गुरुवार से श्रीबैकुंठोत्सव महायज्ञ का आयोजन शुरू होगा. श्री जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीकांची प्रतिवादिभयंकरमठाधीश्वर श्री श्रीनिवासाचार्य स्वामीजी महाराज, श्रीकांची तामिलनाडु, की अध्यक्षता व अनंत श्री विभूषित लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज बक्सर के सानिध्य में महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अयोध्या से जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य(विद्या भास्कर) जी महाराज, देवरिया से स्वामी राजनाराणाचार्य जी महाराज, पुष्कर से स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज, सोनपुर से स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, श्री त्रिदंडी स्वामी के प्रधान पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजगोपालाचार्य जी महाराज, काशी से स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज मुमुक्षु व देश के कोने-कोने से वैष्णावाचार्य संत महंत जगद्गुरु शामिल होंगे. महायज्ञ के दौरान संतों द्वारा धर्मोपदेश-प्रवचनों की अमृतवर्षा की जायेगी. गुरुवार से सोमवार तक हर दिन अपराह्न तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रवचन किया जायेगा. इसके आयोजक आनंदी देवी डालमिया ने महायज्ञ में आयोजित प्रवचन को सुनने के लिए आम श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है.
BREAKING NEWS
श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रीबैकुंठोत्सव महायज्ञ 26 से
श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रीबैकुंठोत्सव महायज्ञ 26 सेकाशी, अयोध्या, सोनपुर, पुष्कर व अन्य स्थानों से आनेवाले संतों का होगा प्रवचन भीसंवाददाता, बोधगयासमाजसेवी स्व शिवराम डालमिया की पहली पुण्यतिथि पर श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में गुरुवार से श्रीबैकुंठोत्सव महायज्ञ का आयोजन शुरू होगा. श्री जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीकांची प्रतिवादिभयंकरमठाधीश्वर श्री श्रीनिवासाचार्य स्वामीजी महाराज, श्रीकांची तामिलनाडु, की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement