फतेहपुर. गुरपा थाने की पुलिस ने झारखंड से शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को बिहार-झारखंड की सीमा से एक टाटा सूमो वाहन के साथ करीब 617 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की. इस दौरान एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष शिवनंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक गांव निवासी कौशल कुमार यादव के रूप में की गयी है. पुलिस को झारखंड के परसातरी इलाके से शराब की खेप लाये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सीमा क्षेत्र दुंदु के पास छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान तस्कर ने पुलिस दल को देखकर वाहन सहित भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. जब्त टाटा सूमो पुराना मॉडल की है और उस पर बिहार का नंबर प्लेट लगा हुआ है. वाहन के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वाहन चोरी का है या नहीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त शराब और वाहन के संबंध में दारोगा के बयान पर गुरपा थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

