फोटो- गया बोधगया 205- महाबोधि मंदिर क्षेत्र में दिये जलाते भिक्षु व बीटीएमसी की सचिव
दीपावली के अवसर पर बीटीएमसी की ओर से जलाये गये दिये
वरीय संवाददाता,
बोधगया
दीपावली के अवसर पर बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से महाबोधि मंदिर क्षेत्र में 500 दिये जलाये गये. बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, भिक्षु डॉ मनोज व अन्य भिक्षुओं के नेतृत्व में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सचिव ने बताया कि देश-दुनियां में शांति व खुशहाली की कामना के साथ तथागत बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर क्षेत्र में 500 दिये जला कर प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर बीटीएमसी के भिक्षुओं के साथ ही कई श्रद्धालुओं ने भी दीप जलाने में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि भिक्षुओं के साथ मिल कर मंदिर के गर्भगृह में प्रार्थना की गयी कि इन दीपों की ज्योति सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश और आनंद की आभा लेकर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

