13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लुटुआ में 42 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

नक्सलियों ने जंगल में छिपा कर रखी थीं गोलियां

नक्सलियों ने जंगल में छिपा कर रखी थीं गोलियां

लुटुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

प्रतिनिधि, बांकेबाजार. लुटुआ थाना क्षेत्र के सरहदा जंगल से सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने नक्सलियों की ओर से छिपा कर रखे गये 42 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. इस मामले में लुटुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसकी कांड संख्या 42/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सीनियर एसपी आनंद कुमार ने कहा कि नक्सली व आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष छापेमारी व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को गया पुलिस को सूचना मिली कि लुटुआ थाना क्षेत्र के सरहदा जंगल में नक्सलियों की गतिविधि देखी गयी है. इसी सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक व इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ को शामिल किया गया.

तत्पश्चात, सरहदा जंगल में छापेमारी की गयी. इस दौरान सरहदा जंगल के जंगली क्षेत्र में जमीन के नीचे प्लास्टिक बैग में छिपा कर रखे गये 42 राउंड जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता से कारतूस को बरामद कर लिया गया है. उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कारतूस बरामदगी से नक्सली गतिविधि पर सख्त नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी. सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रतिबद्धता के चलते प्रभावी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel