8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अब तक 36 फीसदी धान की खरीद

8859 किसानों से कुल 57635.340 टन धान की खरीद

8859 किसानों से कुल 57635.340 टन धान की खरीद वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी. जिले में धान की खरीद का लक्ष्य 157525 टन है. पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से जिले में जारी धान की खरीद में अब तक 8859 किसानों से कुल 57635.340 टन धान की खरीद की जा चुकी है. इसका प्रतिशत 36.59 है. हालांकि, 28 फरवरी तक धान की खरीद की जानी है. किसानों की मानें, तो धान की खरीद का मूल समय निकलता जा रहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के मुताबिक, 8696 किसानों का एडवाइस जेनरेट किया जा चुका है, जबकि 8395 किसानों को अब तक उनसे खरीदे गये धान की कीमत का भुगतान किया जा चुका है. महज 464 किसानों का भुगतान लंबित है. इस प्रकार 94.76 प्रतिशत किसानों को उनसे खरीदे गये धान के एवज में भुगतान किया जा चुका है. जिले में कुल 325 पैक्स, नगर पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है. 32 पैक्स डिफॉल्टर हैं, जिन्हें धान खरीद का जिम्मा नहीं दिया गया. बता दें कि जिले में 320 पैक्स व 19 नगर पैक्स व 24 व्यापार मंडल हैं. 41 निबंधित राइस मिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel