गया जी. उत्पाद विभाग की टीम ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास से एक कार से 176 बोतली विदेशी शराब जब्त की. साथ ही शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. शनिवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया है कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हारपुर गांव के रहनेवाले गुंजन कुमार पासवान व जमुई जिले के आदर्श थाने के शास्त्री कॉलोनी के रहनेवाले शुभम कुमार पांडेय के रूप में की गयी है. जब्त कार पर झारखंड का नंबर प्लेट लगा है. उसकी जांच की गयी है कि वह असली है कि फर्जी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

