बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र मैदान पर चल रहे इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन पहले दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट से हुआ. पहले मैच में पेनाल्टी शूट द्वारा एसएनएस कॉलेज की टीम ने एसजीजीएस कॉलेज पटना सिटी की टीम को 5-2 से हराया.
दूसरे मुकाबले में आरएलएसवाइ कॉलेज बख्तियारपुर की टीम ने एएन कॉलेज पटना की टीम को पेनाल्टी शूट द्वारा 5-4 से पराजित किया. एसजीजीएस कॉलेज पटना सिटी व एसएनएस कॉलेज जहानाबाद के बीच खेले गये पहले मैच में खेल के 20 वें मिनट में एसएनएस कॉलेज जहानाबाद की टीम के नीतीश कुमार ने एक गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी. मैच के अंतिम क्षण में एसजीजीएस कॉलेज के सुजीत कुमार ने एक गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया. पेनाल्टी शूट में जहानाबाद की टीम ने पांच गोल दागा, जबकि एसजीजीएस कॉलेज की टीम ने तीन मौके गंवा दिये.
आरएलएसवाइ कॉलेज बख्तियारपुर व एएन कॉलेज पटना की टीम के बीच खेले गये दूसरे मैच में खेल के अंत तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी. पेनाल्टी शूट में आरएलएसवाइ कॉलेज बख्तियारपुर की टीम ने पांच गोल दागे, जबकि एएन कॉलेज पटना की टीम केवल चार गोल कर सकी. दोनों मैच में निर्णायक की भूमिका खतीब अहमद, शमीम अख्तर, मो जावेद व प्रकाश सोलंकी ने निभायी. इस मौके पर पूर्व डीन प्रो बिक्रमा सिंह, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ एसके सिंह, खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय व अन्य मौजूद थे.

