27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मदरसे में मजहबी तालीम देता था एजाज, निकाह के बाद छोड़ दिया काम

गया : बीते सोमवार को बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पठानटाेली मुहल्ले से पकड़ा गया आतंकी एजाज बतौर शिक्षक भी काम कर चुका है. पढ़ाई पूरी करने के बाद 2010 में वह मुर्शिदाबाद के एक मदरसे का शिक्षक हो गया था. वह बच्चों को मजहबी पाठ पढ़ाया कराया करता था. मदरसे में काम करने की वजह […]

गया : बीते सोमवार को बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पठानटाेली मुहल्ले से पकड़ा गया आतंकी एजाज बतौर शिक्षक भी काम कर चुका है. पढ़ाई पूरी करने के बाद 2010 में वह मुर्शिदाबाद के एक मदरसे का शिक्षक हो गया था. वह बच्चों को मजहबी पाठ पढ़ाया कराया करता था. मदरसे में काम करने की वजह से अब्दुल रहीम ने अपनी बेटी रोहिमा शहनाज से उसका निकाह कराया था.

निकाह के कुछ ही महीने बाद उसने मदरसे में पढ़ाने का काम छोड़ दिया व गांव-गांव घूम-घूम कर बुर्का बेचने लगा. कुछ समय तक बुर्का बेचने के बाद वह पेंटर बन गया और पेंट के छोटे से कारोबार को स्थापित करने में जुटा, पर सफल नहीं हो सका. इस बीच वह आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन के सदस्यों के संपर्क में आया व एक खतरनाक आतंकी बन गया.
आकाओं ने संगठन के लिए युवकों को तैयार करने की सौंपी थी जिम्मेदारी : एजाज की मजहब से संबंधित ठोस ज्ञान को देखते हुए आतंकी संगठन के आकाओं ने उसे संगठन के लिए युवक तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी.
इसमें वह बहुत हद तक सफल भी रहा और नये युवकों को संगठन से जोड़ने के काम बखूबी अंजाम दिया. यही नहीं, उसने अातंकी विस्फोट सरीखे संगीन अपराध को भी अंजाम देने में अहम भूमिका निभायी. सूत्रों का कहना है कि एजाज को कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स इतनी तेजी के साथ अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करते हुए अपने साथ ले गयी कि स्थानीय पुलिस व बिहार एटीएस को पूछताछ का मौका तक नहीं मिला.
किरायेदार रखने से पहले जांच-पड़ताल करने का निर्णय
आतंकी एजाज की गिरफ्तारी के बाद लोग सकते में
मानपुर : मानपुर के पठानटोली में जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमडी) आतंकी संगठन के प्रमुख मोहम्मद एजाज अहमद उर्फ मोती अहमद उर्फ जीतू उर्फ एजाज को कोलकाता से आयी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी के बाद से मुहल्ले के लोग सकते में हैं. पठानटोली के रहनेवाले लोगों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.
इधर, सूत्रों के अनुसार, आतंकी की गिरफ्तारी के बाद मुहल्ले के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एजाज की पत्नी को बंगाल भेजने के लिए मकान मालिक पर दबाव बनाया जाये. लोगों ने कहा कि चंद पैसों के खातिर मकान में लोग बिना जांच-पड़ताल के किरायेदार रख लेते हैं.
इसका खामियाजा सामने है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर कोई किरायेदार रखता है, तो उसका सत्यापन करा स्थानीय थाने को सूचित करना होगा. एजाज की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने उसकी पत्नी रहिमा शहनाज से उसके भाई सलीम व दादा के फोन नंबर लिया. उसके नंबर पर एटीएस ने बात कर सच्चाई जानने का प्रयास किया. उसके बाद से फोन बंद मिल रहा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : बुनियादगंज थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा का कहना है कि किरायेदार रखने से पहले उसका सत्यापन कराएं. मकान मालिक उसके आधार कार्ड के अलावा फोटो पहचान युक्त अन्य दस्तावेजों का सत्यापन करते हुए स्थानीय पुलिस को भी सूचना दें, ताकि पुलिस भी अपने तरीके से जांच कर सत्यापन कर ले.
कपड़ा फेरीवालों का ठिकाना है मानपुर
मानपुर के अंदर मुहल्ला पठानटोली, जोड़ा मस्जिद, अलीपुर, खांजहापुंर, बेलदारी, आबगीला, न्यू आबगीला, जगदीशपुर व सलेमपुर मुहल्लों में कपड़ा व कारपेट की फेरी करनेवालों का जमावड़ा है. फेरी करनेवाले दूसरे प्रदेश के होते हैं. वे नयी-नयी बाइक पर दरी व कालीन को लेकर सुदूर गांव तक फेरी देकर सामान बेचते हैं. सभी कहीं न कहीं किराये पर रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें