18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया लोकसभा क्षेत्र में 714 संवेदनशील और 445 नक्सल प्रभावित बूथ चिह्नित

प्रसनजीत मानपुर वजीरगंज व फतेहपुर में सबसे अधिक संवेदनशील बूथ मोहनपुर में नक्सलग्रस्त श्रेणी वाले बूथ अधिक गया : लोकसभा चुनाव में गया निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील व नक्सल प्रभावित बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने इन जगहों पर सुरक्षा और मतदाताअों को जागरूक करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी […]

प्रसनजीत
मानपुर वजीरगंज व फतेहपुर में सबसे अधिक संवेदनशील बूथ
मोहनपुर में नक्सलग्रस्त श्रेणी वाले बूथ अधिक
गया : लोकसभा चुनाव में गया निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील व नक्सल प्रभावित बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने इन जगहों पर सुरक्षा और मतदाताअों को जागरूक करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि नक्सल प्रभावित व संवेदनशील बूथों में चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. प्रशासनिक स्तर पर कुल 840 बूथों को संवदेनशील और 459 बूथों को नक्सल प्रभावित की श्रेणी में रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक बोधगया में 55,मोहनपुर में 18,बाराचट्टी में 19,टनकुप्पा में 64,फतेहपुर में 101,गया शहर में 82,आमस में 67,शेरघाटी 02,डोभी में 56, बेलागंज में 61,नगर प्रखंड में 85,मानपुर में 126 और वजीरगंज में 104 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जबकि मोहनपुर में 116,बाराचट्टी में 47,टनकुप्पा में 18,फतेहपुर में 68,आमस में 36,डोभी में 34,बेलागंज में 47,नगर प्रखंड में 15,मानपुर में 14 और वजीरगंज में 64 बूथों को नक्सल प्रभावित की श्रेणी में रखा गया है.
354 पैट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी की तैनाती
इन सभी जगहों के लिए कुल 354 पैट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी (पीसीसीपी) की नियुक्ति है. इनमें बोधगया में 29, मोहनपुर में 12,बाराचट्टी में 12,टनकुप्पा में 30,फतेहपुर में 47,गया शहर में 40,आमस में 7,शेरघाटी में 9,डोभी में 26, बेलागंज में 53,नगर प्रखंड में 6,वजीरगंज में 43 और मानपुर में 40 पीसीसीपी की नियुक्ति रहेगी.
इसके अलावा भी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती होगी.संवेदनशील और नक्सल प्रभावित बूथ वाले इलाकों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें आश्वस्त भी किया जा रहा है कि किसी प्रकार के डर से मुक्त वह मतदान करें. उन्हें प्रशासनिक स्तर पर पूरी सुरक्षा मिलेगी.
कहीं भी किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है. हम आश्वस्त करते हैं कि जिला प्रशासन हर स्तर पर उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है. संवेदनशील व नक्सल प्रभावित बूथ वाले इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए बूथ अवेयरनेस ग्रुप बना कर रोज कार्यक्रम चल रहे हैं. लोगों से अपील है कि वह भी मतदान करने जरूर आएं.
अभिषेक सिंह, डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें