Advertisement
गया : नहीं मिला स्ट्रेचर, जांच के लिए जाते रास्ते में बेहोश हुई महिला
हाथ में ग्लूकोज की बोतल लगे पैदल अल्ट्रासाउंड कराने जाते वक्त हो गयी बेहोश गया : मगध मेडिकल अस्पताल में स्ट्रेचर व कर्मचारियों की उपलब्धता के बाद भी किसी गंभीर मरीज को जहमत उठानी पड़े, तो यह दुर्भाग्य है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार की दोपहर सामने आया. प्रसूति रोग विभाग में भर्ती बोधगया के […]
हाथ में ग्लूकोज की बोतल लगे पैदल अल्ट्रासाउंड कराने जाते वक्त हो गयी बेहोश
गया : मगध मेडिकल अस्पताल में स्ट्रेचर व कर्मचारियों की उपलब्धता के बाद भी किसी गंभीर मरीज को जहमत उठानी पड़े, तो यह दुर्भाग्य है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार की दोपहर सामने आया. प्रसूति रोग विभाग में भर्ती बोधगया के नामा पूर्वी गांव की कांति देवी के दो परिजन हाथ में स्लाइन की बोतल टांगे अल्ट्रासाउंड के लिए ले जा रहे थे.
इस बीच वार्ड से जांच केंद्र तक पहुंचनेवाले रास्ते में ही वह बेहोश हो गयी. परिजन चिल्लाने लगे, उसके बाद कुछ और लोग आये व स्ट्रेचर लाकर अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र तक मरीज को पहुंचाया. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मरीज के लिए स्ट्रैचर मांगा, पर किसी ने उनकी सुनी नहीं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मगध मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने अस्पताल के कर्मचारियों व डॉक्टरों को उनके काम का बोध कराते हुए कहा था कि जिस दिन सभी अपने काम के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो गये, उस दिन अस्पताल की स्थिति सुधर जायेगी. सिर्फ यहां कार्यप्रणाली में सुधार लाने की जरूरत है.
क्या कहते हैं अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक बिजय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि इस तरह की जानकारी उनके पास नहीं पहुंची है. कई बार मरीज के परिजन हड़बड़ी में मरीज को खुद ही ले जाने लगते हैं. मरीजों के परिजनों को भी थोड़ा धैर्य से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिर अगर इस तरह वाकया हुआ है, तो जांच कर वहां मौजूद कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement