गया : दिल्ली के किसी नामी-गिरामी कंपनी के नाम की डुप्लीकेट अगरबत्ती बना कर बाजार में बेचने वाले एक जालसाज को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रामपुर की प्रभारी थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि दिल्ली की एक कंपनी के नाम पर दो नंबर की अगरबत्ती तैयार कर बेचने की शिकायत मिली थी.
इस संबंध में कठोकर तालाब स्थित एक दुकान पर बुधवार की शाम छापेमारी की गयी थी. लेकिन, वहां से जालसाज भाग निकाला था. गुरुवार की शाम गेवाल बिगहा स्थित मुनी मस्जिद में आरोपित के घर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अगरबत्ती के रैपर, अगरबत्ती व मशीन बरामद किये गये. इस मामले में बैगन मियां को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.