बोधगया/गया : एटीएम कार्ड का क्लोन बना और पिन नंबर पता कर रुपये निकालने की घटनाएं तो अब आम हो गयी हैं, पर सोमवार की रात को चोरों ने एटीएम को ही उखाड़ लिया और उसे इनोवा कार में रख कर चलते बने. एटीएम में करीब 12,61,800 रुपये रखे थे. लेकिन, संयोग ठीक रहा कि बोधगया-मोहनपुर रोड में धर्मारण्य के पास एटीएम ले जा रही कार खराब हो गयी व चोरों का दल कार व एटीएम छोड़ कर फरार होने पर विवश हो गये, जिसे मंगलवार की सुबह बोधगया थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया.
Advertisement
गया : पैट्रोलिंग करती रही पुलिस, एटीएम उखाड़ ले गये चोर
बोधगया/गया : एटीएम कार्ड का क्लोन बना और पिन नंबर पता कर रुपये निकालने की घटनाएं तो अब आम हो गयी हैं, पर सोमवार की रात को चोरों ने एटीएम को ही उखाड़ लिया और उसे इनोवा कार में रख कर चलते बने. एटीएम में करीब 12,61,800 रुपये रखे थे. लेकिन, संयोग ठीक रहा कि […]
शहर में पुलिस की मुकम्मल पैट्रोलिंग के दावे के बीच सोमवार की रात को विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत गया-बोधगया मुख्य सड़क पर मधुसूदन कॉलोनी के पास एसबीआइ की एटीएम को चोरों ने उखाड़ लिया व उसे एक कार में रख कर फरार होने में सफल भी हो गये. अगर कार खराब नहीं होती, तो एटीएम के साथ एसबीआइ के साढ़े 12 लाख रुपये भी चोरों के पास होते.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों गया-डोभी रोड में बीएमपी तीन ग्राउंड में सेना की रैली बहाली को लेकर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक उक्त सड़क से भारी गाड़ियों की इंट्री बंद है. इस कारण सभी मालवाहक गाड़ियों का बोधगया होकर गया-बोधगया रिवर साइड रोड से परिचालन कराया जा रहा है. इस कारण रात के 10 बजे से सुबह छह बजे तक इस रोड में भी काफी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही हो रही है.
ऐसे में भी चोरों के गिरोह द्वारा मधुसूदन कॉलोनी की मुख्य सड़क से एटीएम को उखाड़ ले जाना, पुलिस की पेट्रोलिंग पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. सभी को पता है कि एटीएम को उखाड़ने में कितना वक्त व लोगों की जरूरत पड़ी होगी.
बहरहाल, बोधगया में एटीएम की बरामदगी की सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि रात के ढाई से तीन बजे के बीच चोरों ने एटीएम को उखाड़ कर उसे कार में लेकर फरार हुए होंगे. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब साढ़े 12 लाख रुपये थे, जो सुरक्षित हैं. वाहन भी चोरी का प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच करायी जा रही है. इनोवा में गैस सिलिंडर व कटर भी बरामद हुए हैं.
दूसरी गाड़ी से भागे चोर
बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमर महतो ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे बकरौर मोड़ से इनोवा कार तेज रफ्तार से गुजरी. पेट्रोलिंग पर रहे पैंथर के जवानों को शक हुआ कि कहीं गाड़ी में शराब तो नहीं है. जवानों ने कार का पीछा किया. इसी दौरान धर्मारण्य के पास कार के खराब होने पर दूसरी गाड़ी से रहे चोर भी वहां रुके. आस-पास के लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियों में चार युवक सवार थे, जो बाद में दूसरी गाड़ी से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement