गया : करीब आठ माह से खरखुरा-डेल्हा मेन रोड में तरवाना के पास खाली जमीन में नाले का पानी जमा होने व उसकी दुर्गंध से लोगों को घरों में रहना मुहाल हो रहा है. इससे 70 से अधिक घरों के लोग परेशान हैं. लोगों को कहना है कि घर के बाहर तो बैठना सभी लोगों ने बंद ही कर दिया है. इसके साथ ही घर के अंदर भी लोग खिड़की-दरवाजा बंद कर रहते हैं.
उसके बाद भी घर के अंदर दुर्गंध पहुंच रही है. लोगों ने कहा कि घर में कोई परिचित या रिश्तेदार पहुंचते हैं, तो दुर्गंध के कारण एक दिन क्या कुछ समय भी रुकना नहीं चाहते हैं. बच्चों व बुजुर्ग को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ऐसा लगता है कि निगम क्षेत्र के सबसे किनारे का मुहल्ला होने के कारण ही निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, यहां से पानी निकालने के लिए पिछले दिनों कच्चा नाला बनाने का प्रयास किया गया. लेकिन, बगल के मुहल्ले के लोगों ने यह कह कर काम बंद करा दिया कि कच्चा नाला बनने से यहां की स्थिति नारकीय हो जायेगी. पक्का नाला के अलावा कुछ भी काम नहीं होने दिया जायेगा. ऐसे लोगों ने बताया कि जहां पर नाले का पानी जमा हो रहा है, उसका अधिक हिस्सा एक ट्रस्ट के नाम पर है. इसलिए कोई आपत्ति नहीं कर रहा है.