28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : गंदे पानी की दुर्गंध से 70 घरों के लोगों को रहना हुआ मुश्किल, पानी निकासी को लेकर किसी को नहीं है चिंता

गया : करीब आठ माह से खरखुरा-डेल्हा मेन रोड में तरवाना के पास खाली जमीन में नाले का पानी जमा होने व उसकी दुर्गंध से लोगों को घरों में रहना मुहाल हो रहा है. इससे 70 से अधिक घरों के लोग परेशान हैं. लोगों को कहना है कि घर के बाहर तो बैठना सभी लोगों […]

गया : करीब आठ माह से खरखुरा-डेल्हा मेन रोड में तरवाना के पास खाली जमीन में नाले का पानी जमा होने व उसकी दुर्गंध से लोगों को घरों में रहना मुहाल हो रहा है. इससे 70 से अधिक घरों के लोग परेशान हैं. लोगों को कहना है कि घर के बाहर तो बैठना सभी लोगों ने बंद ही कर दिया है. इसके साथ ही घर के अंदर भी लोग खिड़की-दरवाजा बंद कर रहते हैं.

उसके बाद भी घर के अंदर दुर्गंध पहुंच रही है. लोगों ने कहा कि घर में कोई परिचित या रिश्तेदार पहुंचते हैं, तो दुर्गंध के कारण एक दिन क्या कुछ समय भी रुकना नहीं चाहते हैं. बच्चों व बुजुर्ग को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ऐसा लगता है कि निगम क्षेत्र के सबसे किनारे का मुहल्ला होने के कारण ही निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, यहां से पानी निकालने के लिए पिछले दिनों कच्चा नाला बनाने का प्रयास किया गया. लेकिन, बगल के मुहल्ले के लोगों ने यह कह कर काम बंद करा दिया कि कच्चा नाला बनने से यहां की स्थिति नारकीय हो जायेगी. पक्का नाला के अलावा कुछ भी काम नहीं होने दिया जायेगा. ऐसे लोगों ने बताया कि जहां पर नाले का पानी जमा हो रहा है, उसका अधिक हिस्सा एक ट्रस्ट के नाम पर है. इसलिए कोई आपत्ति नहीं कर रहा है.

यहां से आता है पानी
वार्ड नंबर तीन के महावीर नगर, जगदेव नगर, संगम चौक, भलुआही खरखुरा आदि जगहों से नाले का पानी आकर यहां जमा होता है. हालांकि कुछ वर्ष पहले सड़क किनारे नाला भी बनाया गया. लेकिन, वर्तमान में यह नाला जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है.
पैसों के अभाव में नहीं बन सका नाला
पैसा के अभाव में निगम बोर्ड व स्टैंडिंग से पारित होने के बाद भी नाला नहीं बनाया जा सका है. सच्चाई है कि इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वार्ड नंबर तीन के नाले का पानी वार्ड नंबर एक में आकर जमा हो रहा है. निगम में पैसा आने के बाद यहां काम कराया जायेगा.
स्वर्णलता वर्मा, पार्षद, वार्ड नंबर एक
पूजा-अर्चना व खुशी मनाने में जुटे रहे बौद्ध लामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें