21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : थानेदार ने बैंक को कहा … तो बंद कर दें एटीएम

हर रोज थाने में पहुंच रहे फ्रॉड के मामले शहीद रोड, किरण सिनेमा, शनि मंदिर व तेलबिगहा के पास स्थित एटीएम बंद करने के लिए भेजा जा रहा पत्र पीड़ितों का आरोप, बैंक में संपर्क करने पर सहयोग नहीं करते अधिकारी गया : बीते एक महीने में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआइ के […]

हर रोज थाने में पहुंच रहे फ्रॉड के मामले
शहीद रोड, किरण सिनेमा, शनि मंदिर व तेलबिगहा के पास स्थित एटीएम बंद करने के लिए भेजा जा रहा पत्र
पीड़ितों का आरोप, बैंक में संपर्क करने पर सहयोग नहीं करते अधिकारी
गया : बीते एक महीने में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआइ के एटीएम से फ्रॉड कर व एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर लाखों रुपये निकालने के दर्जनों मामले सामने आये हैं. हर दिन पैसा निकासी का कोई-न-कोई मामला लेकर लोग कोतवाली थाने पहुंच ही जाते हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नये चिप लगे एटीएम कार्ड का भी हैकर क्लोन बना कर पैसा निकाल ले रहे हैं. बैंक अधिकारी के पास जाने के बाद कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सिटी डीएसपी के साथ बैंक पहुंच कर इसका मुख्य कारण जानना चाहा. लेकिन, वहां भी कोई इसका मुख्य कारण नहीं बता सका.
इस पर बैंक को शहीद रोड, किरण सिनेमा, शनि मंदिर व तेल बिगहा के पास स्थित एसबीआइ के एटीएम बंद करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है. बैंक अधिकारी को कह दिया गया है कि जब तक इस तरह के क्राइम पर लगाम लगाने का उपाय नहीं मिल जाता, तब तक एटीएम को ही बंद कर दें. क्योंकि अपराधियों ने एटीएम कार्ड के क्लोन का इन्हीं चारों जगहों से रुपये निकालने के लिए इस्तेमाल किया है. पैसा निकालने की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
बैंक अधिकारी भी नहीं करते सहयोग
रामपुर थाना क्षेत्र के भटबिगहा के रहनेवाले संजीव कुमार कहते हैं कि उनका खाता एसबीआइ बाजार ब्रांच में है. वहां से चिप लगा एटीएम मिला.
12 जनवरी को बाजार ब्रांच के नीचे एटीएम से एक हजार रुपये निकालेेेे. उसके बाद 12 जनवरी की रात से 13 जनवरी तक उनके खाते से 34 हजार रुपये निकाल लिये गये. ब्रांच में संपर्क करने पर कोई सहयोग नहीं किया गया. यहां तक कि एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी नहीं देखा गया. उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारी से संपर्क करने पर जवाब मिला कि पैसा नहीं मिलता, बेकार के दौड़ लगा रहे हैं. इसके साथ ही चौक एरिया स्थित एटीएम को हैकरों ने अपना अड्डा बना लिया है. जनवरी में चौक एरिया के एटीएम से फ्रॉड कर हैकर ने कई लोगों के खाते से लाखों रुपये की निकासी ली है.
मिलिटरी में ट्रेनिंग अधिकारी से रिटायर्ड मुरली हिल बैरागी के रहनेवाले गिरजा नंदन का मिलिटरी कैंप के एसबीआइ शाखा में खाता है. 11 जनवरी से 22 जनवरी के अंतराल में उनके खाते से छह लाख रुपये चौक एरिया के एसबीआइ के एटीएम से निकाल लिये गये. मखदुमपुर के अमित कुमार के खाते से 15 जनवरी को 36 हजार रुपये चौक एरिया के एसबीआइ के एटीएम से ही निकाले गये.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे गांव के अनिश कुमार सिंह का एसबीआइ की मानुपर शाखा में खाता है. इनके खाते से चौक एरिया व एपी कॉलोनी के विभिन्न एटीएम से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये गये. सभी ने बताया कि पुलिस तो जांच करने की बात कर कम-से-कम संतोष दे रही है. लेकिन बैंक अधिकारी इस बारे में सुनने तक को तैयार नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें