9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : बेटे ने की पिता की जान लेने की चेष्टा, गिरफ्तार

चार दिन पहले सिटी एसपी से मिल कर पिता ने लगायी थी बेटे से बचाने की गुहार जांच करने कोतवाली थाना पहुंचे एसएसपी व सिटी एसपी, कहा, केस दर्ज कर बेटे को भेजें जेल गया : एक बेटे ने पिता पर हमला कर शनिवार की दोपहर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान […]

चार दिन पहले सिटी एसपी से मिल कर पिता ने लगायी थी बेटे से बचाने की गुहार
जांच करने कोतवाली थाना पहुंचे एसएसपी व सिटी एसपी, कहा, केस दर्ज कर बेटे को भेजें जेल
गया : एक बेटे ने पिता पर हमला कर शनिवार की दोपहर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान बजाजा रोड के रहनेवाले सुरेश प्रसाद के रूप में की गयी है. इसकी शिकायत करने जब पिता कोतवाली थाने पहुंचे, तो बेटा भी वहां पहुंच गया और अपना रसूख दिखाते हुए हंगामा करने लगा. सिर से खून बह रहे पिता को थाने में बेटे ने कहा कि जिससे शिकायत करनी है कर लो, कुछ होनेवाला नहीं है.
थाने से घायल को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया. किसी तरह वृद्ध दंपती के साथ बेटे द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना एसएसपी राजीव मिश्रा को मिली. सूचना पाते ही एसएसपी व सिटी एसपी अनिल कुमार ने कोतवाली थाने पहुंच कर खुद ही पड़ताल की.
साथ ही एसएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि वृद्ध दंपती के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेजें.
एसएसपी के फरमान के बाद थाने में बाहर घूम रहे मनीष कुमार को तुरंत ही हाजत में बंद कर दिया गया. एसएसपी के पहुंचते ही थाने में अफरा-तफरी मच गयी. हर अधिकारी यह सोचने लगा कि आखिर वृद्ध के साथ मारपीट की सूचना वरीय अधिकारी तक कैसे पहुंच गयी.
गौरतलब है कि बजाजा रोड के रहनेवाले 62 वर्षीय सुरेश प्रसाद व उनकी पत्नी 60 वर्षीय मीरा देवी ने बुधवार को सिटी एसपी के पास पहुंच कर बड़े बेटे मनीष कुमार से जान बचाने की गुहार लगायी थी. सिटी एसपी ने सुरेश प्रसाद को कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था. सिटी एसपी से शिकायत करने के चार दिन बाद ही मनीष द्वारा वृद्ध पिता के साथ मारपीट की गयी.
कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिता को मारकर घायल करने के मामले में मनीष कुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. मनीष कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें