11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : गिरेगा तापमान, सर्द हवा के साथ जारी रहेगी कनकनी भी

गया : गया का न्यूनतम पारा गुरुवार को थाेड़ा सुधरा, पर सर्द हवा के साथ कनकनी जारी रही. बुधवार की अपेक्षा गुरुवार काे न्यूनतम पारा 2.4 डिग्री ऊपर गया है. गुरुवार काे गया का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार काे गया का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री व अधिकतम […]

गया : गया का न्यूनतम पारा गुरुवार को थाेड़ा सुधरा, पर सर्द हवा के साथ कनकनी जारी रही. बुधवार की अपेक्षा गुरुवार काे न्यूनतम पारा 2.4 डिग्री ऊपर गया है. गुरुवार काे गया का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार काे गया का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री व अधिकतम पारा 23.0 डिग्री था. माैसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी के मुताबिक गया का पारा फिर गिरेगा.
कनकनी का असर बना रहेगा. सर्द हवा की वजह से शीतलहर का असर भी महसूस किया जायेगा. गुरुवार काे दिनभर धूप-छांव की स्थिति बनी रही. हर राेज की तरह धूप भी लाेगाें काे गरमी नहीं दे सकी. रात में कुहासे के बाद सुबह सर्द हवा व बदली की वजह से कनकनी महसूस की गयी. शाम ढलते ही शहर के चाैक-चाैराहे व घराें के आगे अलाव जलाकर लाेग बैठे मिले.
कोहरे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
गया. कोहरे के कारण रेलयात्रियों की सुरक्षा व संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 63289 व 63290 गया-डेहरी व डेहरी-गया को 28 दिसंबर से लेकर 27 जनवरी तक, 53363 व 53364 गया-डेहरी व डेहरी-गया ट्रेन को 16 से 27 जनवरी तक, 63291 व 63292 गया-डेहरी को 28 से 30 दिसंबर, 10 से 12 जनवरी, 16 से 27 जनवरी तक रद्द किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें