Advertisement
रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
गया : चलती ट्रेन में पॉकेटमारी, मोबाइल चोरी व चेन काटने वाले गिरोह के एक सदस्य को रेल पुलिस की टीम ने गुरुवार की सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के देख कर दो अन्य सदस्य ट्रेन से कूद कर भागने में सफल रहे. पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि ट्रेन में […]
गया : चलती ट्रेन में पॉकेटमारी, मोबाइल चोरी व चेन काटने वाले गिरोह के एक सदस्य को रेल पुलिस की टीम ने गुरुवार की सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के देख कर दो अन्य सदस्य ट्रेन से कूद कर भागने में सफल रहे. पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि ट्रेन में मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था.
इसी दौरान तीन युवक ट्रेन में घुस कर उनकी सीट पर बैठ गये. थोड़ी देर के लिए उठ कर शौचालय की ओर जाने लगे, तो एक युवक ने चार्जर से मोबाइल निकाल कर भागने की कोशिश की. लेकिन, शोर करने पर अन्य रेलयात्रियों ने उसे पकड़ लिया. रेल पुलिस की टीम ने मोबाइल के साथ युवक को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक की पहचान चेरकी थाना क्षेत्र के दुलारा गांव के रहनेवाले मुमताज शाह के रूप में की गयी. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी कर भागने की कोशिश करने वाले युवक को जवानों ने पकड़ा, जिसे थाने लाया गया. वहीं, अन्य चोर भागने में सफल रहे. पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रेलवे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
एक सप्ताह से लगातार हो रही है मोबाइल की चोरी : गया रेलवे स्टेशन पर हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं से रेल पुलिस काफी परेशान है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार राजू कुमार के बयान पर अन्य दो लोगों को पकड़ने के लिए करीमगंज, डेल्हा, चेरकी, गुरुआ सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement