Advertisement
मानपुर वस्त्र उद्योग को दिया जायेगा बढ़ावा : अवर सचिव
गया : हेरिटेज योजना के तहत मानपुर वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के रास्ते तलाशने के लिए अवर सचिव सुमित गखर गुरुवार को मानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर के इस महत्वपूर्ण धरोहर को प्रचार-प्रसार के बल पर ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक प्रचारित किया जा सकता है. प्रचारित होने के बाद यहां […]
गया : हेरिटेज योजना के तहत मानपुर वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के रास्ते तलाशने के लिए अवर सचिव सुमित गखर गुरुवार को मानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर के इस महत्वपूर्ण धरोहर को प्रचार-प्रसार के बल पर ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक प्रचारित किया जा सकता है. प्रचारित होने के बाद यहां के उद्योग को उचित बाजार भी मिलेगा. इसके लिए इवेंट, डाॅक्यूमेंटरी फिल्म बनाने व अन्य कार्यक्रमों की योजना तैयार की जाये.
अवर सचिव ने कहा कि हेरिटेज योजना के तहत धरोहरों को बचाने के लिए भी काम करना है. इस दौरान अधिकारियों ने यहां के वस्त्र उद्योग से कपड़े तैयार करने के तरीके व तैयार कपड़े अवर सचिव को दिखाये, जिससे वह काफी प्रभावित हुए. अधिकारी ने जल्द ही इस दिशा में काम शुरू किये जाने की बात भी कही.
इससे पहले अवर सचिव ने ढ़ुंगेश्वरी से बोधगया तक बनाये जा रहे पाथ-वे को देखा और काम की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की. इधर, सीताकुंड में अधिकारी ने फल्गु नदी के तरफ से भव्य द्वार बनाने की स्वीकृति दी. इसके साथ ही पितामहेश्वर तालाब में हेरिटेज योजना के तहत चल रहे काम को भी देखा.
काम में गुणवत्ता लाने के दिये निर्देश
अवर सचिव ने शाम में सर्किट हाउस में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों व ठेकेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने समय पर काम करने व गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही. इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा, इंटैक के प्रिंसिपल डायरेक्टर विवय गुप्ता व सृष्टि कंसल्टेंट की पूनम ठाकुर, इंटैक के आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार व सहायक अभियंता विनोद प्रसाद, कनीय अभियंता सुबोध सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement