गया : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल ने अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए उन्होंने पिंडदान किया. डोभाल ने शनिवार देर शाम गया में पिंडदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. सिजुआर स्टेट के गयापाल पंडा की देखरेख में ब्राह्मण रामानुज पांडेय तथा पंडित वैद्य जी ने वैदिक रीति से पिंडदान के कर्मकांडों को पूरा कराया. पिंडदान के बाद डोभाल ने फल्गु नदी में पिंड विसर्जन किया. अजित डोभाल के संग उनके परिजन भी गया पहुंचे थे.
वहीं, रविवार की सुबह अजीत डोभाल ने गया स्थित विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना किया. उसके बाद बोधगया में महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन करने भी पहुंचे. वहां पूजा अर्चना और मंदिर का परिभ्रमण करने के बाद वह अपने परिजनों के साथ पटना के लिए रवाना हो गये़ डोभाल के गया आने से पहले ही विष्णुपद मंदिर में सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गयी थी. गया में एसपी, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस टीम मौजूद रही.
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval and his wife offered 'Pind Daan' at Gaya's Vishnupad Mandir yesterday. #Bihar pic.twitter.com/uirOk4LMai
— ANI (@ANI) September 9, 2018
डोभाल शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे थे. डोभाल बिहार के निजी दौरे पर हैं. वो शनिवार की सुबह विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पटना पहुंचने पर बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी समेत वरीय अधिकारियों ने उनकी आगवानी की थी. डोभाल के आगमन को लेकर पटना के एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. डोभाल की बिहार के डीजीपी के साथ भी बैठक भी हुई है. दोनों अधिकारियों के बीच लगभग आधे घंटे तक बैठक हुई. इस बैठक के बाद डोभाल एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से अपने कारकेड के साथ निकल गये. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.