Advertisement
बड़ी रकम साथ लेकर चल रहे हैं, तो रहें सतर्क, बेखौफ अपराधी किसी जगह दे रहे घटना को अंजाम
गया : शहर में बड़ी रकम लेकर चलना खतरे से खाली नहीं है. हाल के दिनों में हुई दर्जनों घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि बेखौफ अपराधी किसी भी जगह पर आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं. घटना के बाद पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट जाती […]
गया : शहर में बड़ी रकम लेकर चलना खतरे से खाली नहीं है. हाल के दिनों में हुई दर्जनों घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि बेखौफ अपराधी किसी भी जगह पर आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं. घटना के बाद पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट जाती है. कुछ दिनों बाद मामला आया और गया हो जाता है.
अपराधी जबर्दस्ती के साथ-साथ कई तरह के ट्रिक रुपये उड़ाने में लगा रहे हैं. उचक्कों ने मंगलवार को मानपुर में भुसुंडा में एक व्यक्ति के कपड़े में गंदा लगा कर धोने को कहा और 40 हजार रुपये रखे झोले को लेकर फरार हो गये. सोमवार को शहर में छिनतई गिरोह के सक्रिय सदस्यों ने हैट्रिक लगाया. दो मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में व एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बेलागंज के प्रमुख पति उदय कुमार से ढाई लाख व पीएचइडी के कर्मचारी से एक लाख 25 हजार रुपये व कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट रोड में बाइक की डिक्की से मानपुर बुधगेरे के रहनेवाले विनोद कुमार के दो लाख रुपये उचक्कों ने निकाल लिए थे. इसके साथ ही मानपुर में सुधा टॉकिज के पास से पंक्चर दुकान के पास से एक बाइक से 75 हजार रुपये निकाल लिये गये.
पहले भी हो चुकी है छिनतई की घटना :
गौरतलब है कि इससे पहले भी 17 जुलाई को सिविल लाइंस व कोतवाली थाना क्षेत्र के दो बंद घरों में 12 लाख की चोरी, 19 जुलाई को विष्णुपद थाना क्षेत्र के मधुसूदन कॉलोनी में दो बंद घरों में छह लाख की चोरी, 23 जुलाई को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने स्कूटी छीनने के दौरान फल व्यवसायी के बेटे को गोली मार कर घायल करने जैसी वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा कई बंद घरों में चोरी, 19 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित अशोक गुप्ता के मकान में घुस कर अपराधियों ने परिजनों को बंधक बना कर 35 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
कुछेक घटनाओं को छोड़ कर पुलिस अब तक कुछ खास नहीं कर पायी है. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी अबतक हुई सभी घटनाओं का खुलासा कर लेने की बात कह रहे हैं. पूर्व की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली शहर में इससे पहले छिनतई की घटना चरम पर पहुंच गयी थी.
डकैती मामले का भी कुछ पता नहीं
शहर में हुई भीषण डकैती मामले में पुलिस को अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है. पुलिस वरीय अधिकारी अब तक डकैतों की पहचान कर लिए जाने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा अब तक कुछ नहीं हासिल हुआ है. 24 जुलाई को एसएसपी व डीएम आवास के लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक घर में गार्ड को बंधक बनाकर डकैतों ने नकदी व जेवर मिला कर लगभग 57 लाख रुपये की डकैती की घटना हुई थी.
पीड़ित व्यवसायी गिरधारी फोर्ड, सोलूशन होंडा व दो पेट्रोल पंप के मालिक अनुराग पोद्दार यहां से हीरा, सोने व चांदी के 50 लाख रुपये के जेवरात, पांच लाख रुपये नकदी व 1500 अमेरिकन डॉलर की डकैत सामान ले जाने में सफल रहे थे. इस मामले में पुलिस को अब तक कुछ खास हाथ नहीं लग पाया है. इसके बाद एक दिन में दो जगह छिनतई व एक जगह डिक्की तोड़ कर पैसा निकाले जाने की वारदात हुई है.
जल्द किया जायेगा खुलासा : एसपी
सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि छिनतई मामले में अब तक की जांच में कोढ़ा गिरोह के हाथ होने की बात सामने आ रही है. गिरोह के सदस्य शहर के आसपास ही अड्डा बना रखा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को हुई छिनतई की घटना में कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं. इससे अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही छिनतई मामले का खुलासा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement