Advertisement
श्रीरामपुर में करेंट से महिला की मौत, विभाग के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने की नारेबाजी
शेरघाटी : श्रीरामपुर गांव में सोमवार को धान की रोपनी करते वक्त बिजली का तार गिर जाने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को […]
शेरघाटी : श्रीरामपुर गांव में सोमवार को धान की रोपनी करते वक्त बिजली का तार गिर जाने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया.
मुखिया संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका नगीया देवी बालीडीह गांव निवासी नागेश्वर प्रजापत की पत्नी थी. घटना के समय वह खेत में धान की रोपनी कर रही थी. इसी दौरान जर्जर हो चुका बिजली का तार ऊपर से खेत में गिर पड़ा. तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
परिवार में अकेली कमाऊ सदस्य थी मृतका हादसे की शिकार हुई महिला घर में अकेली कमाऊ सदस्य थी. मेहनत मजदूरी कर अपने बीमार पति की देखभाल करते हुए घर चलाती थी. उसका पति नागेश्वर प्रजापत काफी दिनों से बीमार है. मृतका का एक बेटा है. वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. पत्नी की मृत्यु की खबर सुनते ही उसके पति को गहरा सदमा पहुंचा है. उसका रो-रो कर बुरा हाल है.
पीड़ित परिवार से मिले अधिकारी घटना के बाद शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित, बीडीओ संतोष कुमार सिंह व सीओ लोधो बड़ाईक व मुखिया संजय सिंह ने मिल कर मृतका के अंतिम संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि के तहत मिलने वाले तीन हजार रुपये दिये.
अधिकारियों की लापरवाही के कारण गयी जान
पूर्व मुखिया विनय कुमार सिन्हा, डॉ यदुनंदन प्रसाद, जगलाल शर्मा आदि ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण काफी दिनों से हाइ टेंशन तार खेत के ऊपर झूल रहा था. जर्जर हो चुके तार के आपस में टकराने से खेत में अचानक गिर पड़ा. इसकी चपेट में आने से काम कर रही महिला की जान चली गयी. उन्होंने बताया कि तार काफी नीचे की ओर लटका हुआ था. इसकी सूचना विभाग को दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व चेरकी पंचायत के जयपुर गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement