गया : आखिर कब तक धोबिया घाट जलापूर्ति केंद्र से पानी की सप्लाइ सही ढ़ंग से हो सकेगी कोई बताने वाला नहीं है. कई माह बाद चालू हुई सप्लाइ एक सप्ताह से फिर बंद है. इससे वागेश्वरी, रामशीला, बमबाबा, संजय नगर, ठाकुरबाड़ी, बारिश नगर व छोटकी नवादा के लोगों को पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है.
गर्मी के दिनों में भी ज्यादातर इस जलापूर्ति केंद्र से किसी न किसी खराबी के कारण सप्लाइ नहीं हो पाती है. यही हाल, बारिश के समय में भी रहता है. निगम सूत्रों का कहना है कि पिछले वर्ष नयी बोरिंग करायी गयी व जिसमें 50 एचपी की मोटर लगायी गयी इसके साथ ही पाइपलाइन का विस्तार नदी में किया गया था.
मोटर तक बिजली सप्लाइ पहुंचाने के लिये लाखों रुपये खर्च कर पोल गाड़े गये थे. अभी दो महीने ही पानी सप्लाइ के शुरू हुए थे कि फल्गु नदी में पानी से वहां पर पड़ी पाइपलाइन जगह-जगह उखड़ गयी. लोगों का कहना है कि पाइपलाइन बिछाते समय अधिकारियों ने यह ध्यान नहीं रखा कि फल्गु नदी में बारिश के समय में पानी आ जाता है. इस लापरवाही का मुख्य कारण यह है कि नगर निगम के इंजीनियर व ठेकेदार जब पाइपलाइन का काम चल रहा था तब कोई भी जांच तक करने नहीं आता था.
