23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप हंगामा, जांच के लिए सैंपल भेजा

गया : शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर गुरुवार की देर शाम पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप लगा कर लोगों ने हंगामा किया. हंगामे को देख पंप के कर्मचारी भाग खड़े हुए. सूचना पाकर पहुंची रामपुर, सिविल लाइंस, डेल्हा, कोतवाली व विष्णुपद थानों की पुलिस ने लोगों […]

गया : शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर गुरुवार की देर शाम पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप लगा कर लोगों ने हंगामा किया. हंगामे को देख पंप के कर्मचारी भाग खड़े हुए. सूचना पाकर पहुंची रामपुर, सिविल लाइंस, डेल्हा, कोतवाली व विष्णुपद थानों की पुलिस ने लोगों को शांत कराया.
लोगों का आरोप था कि पेट्रोल में पानी मिला कर बेचा जा रहा है. वहीं, पेट्रोल पंप चलानेवाले का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. गौरतलब है कि करीमगंज के रोड नंबर 15 के रहनेवाले मोहम्मद इंतखाब आलम एक बोतल में पेट्रोल लेकर पंप पर पहुंचे व उसमें पानी मिला होने की शिकायत की.
इसके बाद मामले की जानकारी वहां मौजूद लोगों को हुई, तो हंगामा शुरू हो गया. आलम ने बताया कि बुधवार की शाम चार बजे खरीदे गये पेट्रोल में पानी मिलाया हुआ था.
उन्होंने बताया कि यहां से पेट्रोल लेने के बाद घर जाने के दौरान गाड़ी की चाल थोड़ी भारी हो गयी. गुरुवार को मिस्त्री के पास सर्विसिंग के लिए गाड़ी लेकर गये, तो उसने कहा कि टंकी में पेट्रोल के साथ पानी है. इस कारण गाड़ी ढंग से नहीं चल रही है. वहां जब बोतल में पेट्रोल निकाला गया, तो नीचे पानी जमा हो गया. इस पंप पर पहले भी इस तरह की शिकायत में जांच की गयी थी और सही निकली थी.
उसके बाद कई महीनों तक पंप को सील कर दिया गया था. हंगामे की सूचना पर पहुंचे प्रभारी एडीएसओ उमेश कुमार व मानपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ठाकुर ने पंप से पेट्रोल का सैंपल लिया, उसके बाद पंप को चालू करा दिया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. पंप चलानेवाले बैजू प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल में किसी तरह की मिलावट नहीं है. अधिकारी सैंपल की जांच करा लें, अगर किसी तरह की मिलावट की बात सामने आती है, तो किसी तरह की सजा भुगतने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें