17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीए में ऑल इज वेल, एनडीए में चल रही खींचतान : मांझी

गया : यूपीए में सबकुछ ऑल इज वेल है, एनडीए के अंदर खींचतान चल रहा है. सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दल में दुविधा है. हर कोई अपनी बात मनवाने के लिए अब से ही दबाव बनाने में लगे हैं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी […]

गया : यूपीए में सबकुछ ऑल इज वेल है, एनडीए के अंदर खींचतान चल रहा है. सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दल में दुविधा है. हर कोई अपनी बात मनवाने के लिए अब से ही दबाव बनाने में लगे हैं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मंगलवार को गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को कहीं.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ यहां ठीक है. उनके जाते ही फिर से जदयू में बयानबाजी होने लगी. एक सप्ताह के अंदर यूपीए के सभी घटक दलों को यह पता हो जायेगा कि किस पार्टी के प्रत्याशी को कहां से चुनाव लड़ना है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सीट तय करने में जुटे हैं. दूसरी ओर पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ चरम सीमा पार कर चुका है. दूसरी ओर सत्ताधारी दल के लोग प्रदेश में सुशासन की बात करते फिर रहे हैं. प्रदेश में लूट, अपहरण, दुष्कर्म, हत्या व चोरी की घटनाएं हर रोज हो रही है.
प्रदेश में मासूम बच्चों की हो रही तस्करी : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक अनदेखी के कारण कई गिरोह नमीचक बथानी अनुमंडल के सैकड़ों बच्चों को प्रलोभन देकर काम के नाम पर बेचने का धंधा कर रहे हैं. इसमें कई की हत्या भी कर दी गयी है. अकेले खिजरसराय व महकार थाना क्षेत्र के 100 से अधिक बच्चों को काम के लिए गिरोह के सदस्यों द्वारा दूसरे प्रदेश के शहरों में ले जाया गया है. एक तरह से कहा जाये कि मासूम बच्चों की तस्करी की जा रही है, तो कोई गलत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कंबल फैक्टरी, ईंट भट्ठा, चूड़ी फैक्टरी आदि में बच्चों से काम कराया जाता है. खाना भी वहां बच्चों को उनके मन के अनुसार नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यह कोई एक प्रखंड या फिर अनुमंडल की बात नहीं है. पूरे राज्य में इस तरह का धंधा चल रहा है.
प्रलोभन देकर ले जाते हैं बच्चों को : गांव में पहुंच कर बच्चों के काम के बदले पांच हजार रुपये देने की बात कह कर ले जाते है. उन्होंने कहा कि काबिल पुर गांव के एकराम मियां की हत्या नैली गांव के सोनेलाल मांझी ने इसलिए हत्या कर दी कि इन्होंने सोनेलाल मांझी के दो बेटे को जयपुर में काम कराने के नाम नटू मांझी व प्रकाश मांझी को ले गये थे. वहां से दो वर्ष तक काम कराने के बाद कुछ भी पैसा नहीं दिया और उसके परिजन को वहां पता चला कि कुछ खाना इसके धर्म से विपरीत दिया जा रहा था. इसी रंजिश में सोने लाल मांझी ने हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें