गया : गया गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. महिला आयोग की टीम शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने उसके गांव पहुंची. आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वारदात की पूरी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय थाना को निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यदि उनके परिजनों को हिरासत में लेने की जरुरत पड़े, तो लिया जाए. इसके साथ ही, आयोग की टीम घटना स्थल का भी मुआयना किया.
सुषमा साहू ने बताया कि उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि जो अपराधी अभी गिरफ्त में नहीं आये हैं, उनके परिवार को उठा लो और नहीं हो तो उसके लिए कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट निर्गत करवाओ, वो खुद हाजिर हो जायेंगे. पुलिस अनुसंधान में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. केस डायरी में सारी बातों का जिक्र होना चाहिए ताकि कोई भी आरोपी बेल पर रिहा नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डीजी को चिठ्ठी लेखेंगी. साथ ही आयोग की ओर से पीड़ित मां-बेटी का सप्ताह में दो दिन कॉउंसलिंग किया जायेगा.
गौरतलब हो कि 13 जून की रात डॉक्टर अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. तभी अपराधियो ने डॉक्टर को बंधक बना कर कोंच थाना के सोनडीहा गांव के पास मां और बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बचे हुए अपराधियों की भी पहचान हो चूकी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

