21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश भर में गया सबसे अधिक गरम पारा 43.3 डिग्री, स्कूलाें की छुट्टियां बढ़ीं

गया : किसान जहां मॉनसून के आने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं माैसम आैर शुष्क हाेता जा रहा है. कड़ी धूप, लहर व तपिश ऐसी कि बदन झुलस रहा है. चिलचिलाती धूप में थाेड़ी देर सड़काें पर रहे कि नहीं कि शरीर की चमड़ी जलने लगती है. ऊमस भी बरकरार है. माैसम की बेरुखी […]

गया : किसान जहां मॉनसून के आने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं माैसम आैर शुष्क हाेता जा रहा है. कड़ी धूप, लहर व तपिश ऐसी कि बदन झुलस रहा है. चिलचिलाती धूप में थाेड़ी देर सड़काें पर रहे कि नहीं कि शरीर की चमड़ी जलने लगती है. ऊमस भी बरकरार है. माैसम की बेरुखी से न सिर्फ किसान, बल्कि आम जन-जीवन बेहाल है. पशु-पक्षी भी नमी व छांव ढूंढते फिर रहे हैं. नाली हाे या पानी का जमाव अपने पैराें काे ठंडक पहुंचाने के लिए मवेशी उसमें घुसे नजर आ रहे हैं. तपिश से बेहाल हर किसी की निगाहें अब आसमान की आेर है कि कहीं आसमां में बादल घिर कर पानी टपकाये. लेकिन, अभी लग रहा है कि मॉनसून नहीं आयेगा.
तापमान में और इजाफे की संभावना, मॉनसून में देरी
माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के माैसम विज्ञानी बताते हैं कि तापमान आैर ऊपर जा सकता है. इसके 45 डिग्री के आसपास तक जाने की संभावना है. इधर, मॉनसून के भी सप्ताह के अंत तक आने की संभावना जतायी जा रही है. इससे पहले प्री मॉनसून की बारिश और हवा का रुख का इस आेर हाेने पर माैसम थाेड़ा नरम हाे सकता है.
अब 21 काे खुलेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल
जिला प्रशासन ने तेज लू व बेतहाशा गर्मी के मद्देनजर सभी सरकारी व निजी स्कूलाें में एक बार फिर कक्षा आठवीं तक 20 जून तक छुट्टी रखने का निर्देश दिया है. नाैवीं से ऊपर के क्लास सुबह साढ़े छह बजे से दिन के 11 बजे तक ही चलाने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी जिला पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा ने डीईआे काे यह आदेश जारी किया है.
42.0 डिग्री के साथ पटना रहा दूसरे नंबर पर
गया का तापमान राज्यभर में रविवार काे सबसे अधिक रिकाॅर्ड किया गया. गया का अधिकतम पारा 43.3 डिग्री व न्यूनतम पारा 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री व न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री व न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुजफ्फरपुर का अधिकतम पारा 36.6 डिग्री व न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस व पूर्णिया का अधिकतम पारा 33.7 डिग्री व न्यूनतम पारा 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. गाैरतलब है कि शनिवार काे गया का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel