Advertisement
मैड में सैन्य अधिकारियाें ने खूब दिखाये जाैहर
गया : अफसर प्रशिक्षण अकादमी में शनिवार काे 13वीं पासिंग आउट परेड हाेगी. इससे पहले शुक्रवार की शाम राेमांचक मल्टी एक्टीविटी डिसप्ले (मैड) में सैन्य प्रशिक्षण के विभिन्न प्रेरक साहसिक कारनामाें व युद्ध काैशल का सैन्य अधिकारियाें व कैडेट्स ने प्रदर्शन किया. उनके हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकाें काे हैरत में डाले रखा. शुक्रवार काे हुए […]
गया : अफसर प्रशिक्षण अकादमी में शनिवार काे 13वीं पासिंग आउट परेड हाेगी. इससे पहले शुक्रवार की शाम राेमांचक मल्टी एक्टीविटी डिसप्ले (मैड) में सैन्य प्रशिक्षण के विभिन्न प्रेरक साहसिक कारनामाें व युद्ध काैशल का सैन्य अधिकारियाें व कैडेट्स ने प्रदर्शन किया. उनके हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकाें काे हैरत में डाले रखा.
शुक्रवार काे हुए मैड व शनिवार काे आयाेजित दीक्षांत परेड समाराेह के मुख्य अतिथि भारतीय सशस्त्र बलाें के स्टाफ कमेटी के चीफ अॉफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ कमेटी (सीआइएससी) के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ (पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एसएम, वीएसएम) माैजूद रहे. मैड कार्यक्रम की शुरुआत माइक्राेलाइट एयरक्राफ्ट के द्वारा मैदान पर फूलाें की बारिश व राष्ट्रीय ध्वज, सेना का व आेटीए का ध्वज मैदान के ऊपर से फ्लाई पास्ट करा की गयी.
एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाये
इसके बाद हार्स राइडिंग के तहत 10 की संख्या में घुड़सवारी का एक से बढ़ कर एक हैरत कर देनेवाले कारनामे दिखाये गये. मैदान पर बनाये गये कई ब्रिज के ऊपर छलांग लगा कर घाेड़ों ने क्रॉस किया. घाेड़ाें की रफ्तार ऐसी कि पलक झपकते ही मैदान से गायब. घुड़सवाराें ने मुख्य अतिथि काे स्टैंडिंग सैल्यूट किया. इसके बाद मलखंभ का बेहतर प्रदर्शन किया गया जिसमें मानव मंदिर, कमल की आकृति, भगवान गणेश की प्रतिमा, हनुमान काे उड़ता हुआ प्रदर्शित किया गया.
इसके बाद छह पैराशूट से स्काई डाइविंग का प्रदर्शन देख लाेग अचंभित थे. सभी पैराशूट 10,000 मीटर की ऊंचाई से मैदान पर उतारे गये फिर डॉग शाे का भी प्रदर्शन किया गया. इनमें सात कुत्ताें ने न केवल ब्रिज पार किया बल्कि मुख्य अतिथि काे फूलाें का गुलदस्ता भरा डलिया लाकर सैल्यूट किया. कैसे आतंकी के घुसने पर ट्रेंड कुत्ते उसे नाेच खाते हैं. इसका भी प्रदर्शन किया गया.
नार्थ ईस्ट वारियर्स शाे में भाले व तलवारबाजी, कटार से सैन्य लड़ाई का प्रदर्शन, स्टीक डांस का प्रदर्शन किया गया. जिमनास्टिक का प्रदर्शन कर शारीरिक व मानसिक एकाग्रता के साथ जंप, क्रॉस जंप, अग्निचक्र के बीच से जंप आदि का भी प्रदर्शन किया गया. इसके बाद पंजाब रेजिमेंट्स, सिख रेजिमेंट व आेटीए के बैंड पार्टी द्वारा सारे जहां से अच्छा, हिंदाेस्तां हमारा सहित अन्य राष्ट्रीय गीताें की धुनें प्रदर्शित की गयीं आैर फिर अंत में राष्ट्रीय ध्वज के कलर में गुब्बारा उड़ा कर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का लुत्फ आेटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास (वीएसएम एवं बार) ने भी उठाया. इससे पहले उन्हाेंने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि की अगवानी भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement