7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को टक्कर मारने के बाद एक किमी तक घसीटती चली गयी गाड़ी

वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा मोड़ से एक किलोमीटर दूर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हाजीपुर पंचायत स्थित गंगटा गांव निवासी स्व विंदा राम के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार बाघीबरडीहा मोड़ पर कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करता था. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी […]

वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा मोड़ से एक किलोमीटर दूर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हाजीपुर पंचायत स्थित गंगटा गांव निवासी स्व विंदा राम के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार बाघीबरडीहा मोड़ पर कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करता था. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी दोपहर बाद दुकान से साइकिल से खाना खाने अपने घर गंगटा जा रहा था.
इस दौरान पीछे से आ रही बीआर-02-जीए 3100 नंबर की बोलेरो पिकअप ने उसे टक्कर मार दी और तकरीबन एक किलोमीटर तक युवक को घसीटते निकल गया. आसपास के लोग व परिजनों ने जख्मी युवक को नवादा के साईं हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघीबरडीहा मोड़ को जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व बीडीओ शंभु चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर बड़ी मुश्किल से जाम हटवाया. इस दौरान बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के 20 हजार का चेक दिया. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि शंभु सिंह कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये दिये. जाम के दौरान नवादा, वारिसलीगंज व पकरीबरावां की सड़कें पूरी तरह अवरुद्ध रही. इससे आने-जाने वाले तमाम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इधर, पीकअप भान भी वारिसलीगंज बाइपास में आकर बिजली खंभा को जोरदार टक्कर मार दिया. इसमें चालक जख्मी हो गया. उसे वाहन मालिक ने कहीं निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीकअप चालक शराब के नशे में धुत्त था. लेकिन, इस संबंध में पुलिस कुछ बताने से कतरा रही है. मृतक अपने पीछे पत्नी शोभा देवी, पुत्री अंजली कुमारी व पूर्णिमा कुमारी के अलावा भाई-बहन को छोड़ गया है. युवक की मौत से पत्नी, बेटी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें