23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीआरएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण कहा, बेहतर करें साफ-सफाई का इंतजाम

गया : मुगलसराय मुख्यालय के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सुनील कुमार ने बुधवार को रेलवे अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का अौर बेहतर इंतजाम करें, ताकि, मरीज साफ-सफाई देख खुश रहें. उन्होंने कहा कि रेलवे अनुमंडल अस्पताल के महिला व पुरुष वार्डों में जल्द से जल्द […]

गया : मुगलसराय मुख्यालय के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सुनील कुमार ने बुधवार को रेलवे अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का अौर बेहतर इंतजाम करें, ताकि, मरीज साफ-सफाई देख खुश रहें. उन्होंने कहा कि रेलवे अनुमंडल अस्पताल के महिला व पुरुष वार्डों में जल्द से जल्द एसी लगाये जायेंगे.

इसके लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत की जायेगी. अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वर्मा ने अस्पताल के इंडोर, एक्सरे रूम, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां-तहां टूटी दीवार देख कहा कि इसे जल्द से जल्द ठीक करायें. उन्होंने साफ-सफाई को लेकर डॉक्टरों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि हर वार्ड में रोजाना तीन बार सफाई करायें, ताकि अस्पताल पूरी तरह साफ दिखाई दे.

डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ बैठक की : अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम)सुनील कुमार ने निरीक्षण के बाद डॉक्टर व अस्पताल कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया कि अस्पताल में कोई परेशानी हो तो तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचना दें, ताकि, आप लोगों को सहयोग मिल सके.उन्होंने बैठक में डॉक्टर व अस्पताल कर्मचारियों को कहा कि अस्पताल में कैंटीन खोलने का प्रस्ताव पारित हो गया है. जल्द ही कैंटीन खुल जायेगा. इसके खुलने से मरीजों के साथ-साथ अस्पताल कर्मचारियों को भी शुद्ध भोजन मिलेगा. इस मौके पर वरीय मंडल अभियंता टू अालोक कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता वीके यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सहाय, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विश्व विजय सिंह, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, सचिव मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
रेलवे जंक्शन का किया निरीक्षण एडीआरएम ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म, रनिंग रूम, गार्ड रूम, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय, टिकटघर, पूछताछ कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. वे रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं से भी रूबरू हुए.
ध्यान से पार करें रेलवे फाटक, लापरवाही से बचें
गया. रेल पटरी पर चलना खतरनाक है. यह एक दंडनीय अपराध है, रेल की पटरी व ट्रेन से हमेशा सुरक्षित दूरी बरकरार रखें. उक्त बातें मुगलसराय मुख्यालय के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सुनील कुमार वर्मा ने रेलवे फाटकों पर पर्चा वितरण के दौरान कहीं. एडीआरएम ने वागेश्वरी गुमटी, एफसीआइ गुमटी, करीमगंज सहित अन्य रेलवे फाटकों पर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों के बीच पर्चे भी बांटे गये. उन्होंने लोगों से अपील की कि फाटक बंद रह पर पार करने की कोशिश न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें