Advertisement
सूर्यदेव हुए प्रचंड, फिर तापमान पहुंचा 43 डिग्री
गया : सूर्यदेव की तेज ने बच्चों व लोगों की रविवार की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया. प्रचंड गर्मी पड़ने से सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक लोगों का घरों से निकलना मुश्किल सा हाे गया. घर से बाहर सड़काें पर ऐसी गर्मी महसूस हाे रही थी, जैसे आग बरस रही हाे. […]
गया : सूर्यदेव की तेज ने बच्चों व लोगों की रविवार की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया. प्रचंड गर्मी पड़ने से सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक लोगों का घरों से निकलना मुश्किल सा हाे गया. घर से बाहर सड़काें पर ऐसी गर्मी महसूस हाे रही थी, जैसे आग बरस रही हाे. चिलचिलाती धूप के बीच गर्म हवा के थपेड़ों से घर के अंदर का वातावरण भी हॉट था.
रविवार काे गया का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले 17 अप्रैल काे गया का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री व न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. 20 अप्रैल काे गया का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री व न्यूनतम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.
शनिवार की तुलना में गया का अधिकतम तापमान साढ़े तीन डिग्री उछाल लिया. शनिवार काे गया का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस था जबकि शुक्रवार की तुलना में शनिवार काे तीन डिग्री का इजाफा हुआ था. शुक्रवार काे गया का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.
रविवार की तपिश व गर्मी से दाेपहर में सड़काें पर जैसे वीरानी छायी रही. बाजार में चहल-पहल नहीं दिखा. लाेग अपने मुंह व शरीर ढंक कर बाहर निकल रहे थे. मवेशी भी नमी पाने के लिए बेचैन दिखे. अपने पैर काे ठंडक पहुंचाने के लिए कई मवेशियाें काे नालियाें में भी पाया गया.
दाे दिन आैर झेलनी होगी गर्मी : माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि दाे दिनाें तक माैसम इसी तरह बना रहेगा. इसके बाद तापमान में एक से दाे डिग्री गिरावट की संभावना है. धूल भरी हवा के साथ कड़ी धूप रहेगी. लू चलने जैसी स्थिति के कारण दिन में काफी गर्मी रहेगी. ऐसे में दिन में कड़ी धूप से बचे रहने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement